1. Home
  2. सफल किसान

चंद्रदेव ने बंजर जमीन से कमाए लाखों रुपए, जानिए उनकी सफलता की कहानी

अगर कोई काम मन और लगन से किया जाए, तो वह पूरा जरूर होता है. ऐसा ही कुछ रामगढ़ के एक सफल किसान चंद्रदेव ने कर दिखाया है. उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से बंजर जमीन (Barren Land) को भी हरा-भरा कर दिखाया है. तो आइये उनकी सफलता की कहानी को विस्तार से जानते हैं.

स्वाति राव
Chandra Dev
Chandra Dev

अगर कोई काम मन और लगन से किया जाए, तो वह पूरा जरूर होता है. ऐसा ही कुछ रामगढ़ के एक सफल किसान चंद्रदेव ने कर दिखाया है. उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से बंजर जमीन (Barren Land) को भी हरा-भरा कर दिखाया है. तो आइये उनकी सफलता की कहानी को विस्तार से जानते हैं.

दरअसल, रामगढ़ जिले के रहने वाले चंद्रदेव ने बंजर जमीन पर सब्जियों की खेती कर एक मिसाल कायम की है. चंद्रदेव के पास मात्र 5 एकड़ बंजर जमीन थी, जहाँ सिंचाई की सुविधा नहीं थी. मगर उन्हें खेती और बागवानी का बहुत शौक था, इसलिए उन्होंने अपनी बंजर जमीन पर खेती करने के लिए 1 किलोमीटर दूर से पानी लाकर पहले खेतों को सींचा और उसके बाद खेती करनी शुरू की.  

मन में कैसे आया खेती का विचार (How Did The Idea of ​​Farming Come to Mind?)

चंद्रदेव का कहना है कि जब उन्होंने बंजर जमीन पर  खेती करने की सोचा, तो यहां पानी की अच्छी व्‍यवस्था नहीं थी. तब उन्‍होंने पास में ही स्थित जरजरा नाला से पानी की व्‍यवस्था की. इसके बाद में पैसा होने पर जरजरा नाले से अपनी ज़मीन तक जो की नाले से उनकी खेत की दूरी का रस्ता 1 किलो मीटर की दूरी पर है,  वहां तक पाइप लाइन बिछाकर खेत में सिंचाई की व्‍यवस्‍था की. इसके बाद अपने खेत की जमीन को उपजाऊ बनाया.

इस खबर को भी पढ़ें -साल के 12 महीने आम की 'सदाबहार' किस्म में लगते हैं फल, जानिए कैसे

वर्तमान समय में हो रही लाखों की कमाई (Earning Lakhs In Present Time)

आज चंद्रदेव अपनी मेहनत के बल पर बंजर जमीन में हरियाली लहलहा रहे हैं. उनका कहना है कि इस कार्य में उनकी अपनी पत्नी और बच्चे भी सहयोग कर रहे हैं. चंद्रदेव अपने खेतों में सिर्फ सब्ज़ी की खेती से ही 4-5 लाख रुपए की आमदनी सालाना प्राप्त कर रहे हैं. इसके अलावा सब्‍जी के साथ गन्‍ना, धान, प्याज, गेंहू समेत आम, अनार, पपीता जैसे फलों की भी खेती कर रहे हैं. खास बात यह है कि आस-पास के व्‍यापारी सीधे उनके खेतों में पहुंच कर कृषि उत्पाद खरीदते हैं.

English Summary: chandradev waved greenery in the barren land, know his success story Published on: 08 December 2021, 05:25 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News