पैसा कमाने के लिए किसी अच्छे कॉलेज की डिग्री होना जरूरी नहीं है. अगर आपके पास पैसा कमाने का सही तरीका और लगन है, तो आप कुछ समय में ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं. एक ऐसी ही लगन के बल पर पंजाब के जसवंत सिंह तिवाना ने बुलंदियां हासिल की हैं. जी हाँ, उन्होंने मधुमक्खी पालन से कम समय में अच्छा मुनाफ कमाया है.
दरअसल, पंजाब के रहने वाले जसवंत सिंह तिवाना ने ज्यादा पढ़ाई नहीं की थी, लेकिन उन्हें एक अच्छा जीवन जीने की बहुत इच्छा थी, इसलिए उन्होंने पैसा कमाने के लिए मधुमक्खी पालन का व्यवसाय शुरू किया. जिसे वो वर्तमान में अच्छा पैसा कमा रहे हैं. तिवाना का कहना है कि शुरुआत में वे अपनी खुद की जमीन पर खेती-बाड़ी करते थे, लेकिन खेती से अधिक मुनाफा नहीं मिला था. इसके बाद उन्होंने कुछ समय के लिए इलेक्ट्रीशियन का भी काम किया. उसी दौरान जसवंत के एक दोस्त ने उन्हें मधुमक्खी पालन के बारे में बताया.
दोस्त के बताये आइडिया पर उन्होंने मधुमक्खी पालन (Beekeeping) का व्यवसाय शुरू किया. उन्होंने मात्र 200 से शुरू किया मधुमक्खी पालन और आज इस समय वह 2 करोड़ रूपए सालाना कमा रहे हैं.
इसे पढें - Bee Keeping: मात्र 20,000 रुपए में शुरू करें मधुमक्खी पालन, जानिए इसके व्यवसाय से जुड़ी अहम जानकारी
इटालियन मधुमक्खियां का करते हैं पालन (Italian Bees Follow)
जसवंत, तिवाना मधुमक्खी पालन में इटालियन मधुमक्खियां पालते हैं, क्योंकि उनका कहना है कि दूसरी मक्खियों की तुलना में उन्हें इससे तीन गुना अधिक कमाई होती है.
जसवंत सिंह बताते हैं, 'आम मधुमक्खियों का पालन किया जाए, तो साल में एक बॉक्स से करीब 15 किलो ही शहद का उत्पादन होता है, जबकि इटालियन मधुमक्खियों से करीब 60 किलो शहद का उत्पादन होता है. इटालियन मधुमक्खियों की प्रजनन क्षमता भी ज्यादा है. इससे एक बॉक्स मधुमक्खी से तीन बॉक्स मधुमक्खी और फिर उससे कई बॉक्स तैयार होते हैं. ये मधुमक्खियां ज्यादा काटती भी नहीं.'
Share your comments