1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

Animal Feed Business: साल भर अच्छी कमाई देता है ये व्यवसाय, जानें शुरू करने के तरीके, लगत और मुनाफा

पशु चारा बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास 3 से 4 लाख के बजट होना चाहिए, आप इस व्यवसाय से अपनी दैनिक आय तो बढ़ा ही सकते हैं साथ ही यह पूरे साल आपको अच्छी कमाई देता रहता है.

प्रबोध अवस्थी
Animal feed business
Animal feed business

Business Idea: आज बढ़ती कृषि तकनीक ने युवाओं के लिए कई नए व्यवसायों के द्वार खोल दिए हैं. आज हम आपको कृषि क्षेत्र के एक ऐसे ही व्यवसाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके माध्यम से आप रोजाना एक अच्छी कमाई का साधन बना सकने में सक्षम हो पाएंगे. जी हां हम बात कर रहे हैं पशुओं के चारा को तैयार कर उसे बेचने की. आज के समय में आप यह बिजनेस शुरू करने के बाद एक अच्छी कमाई शुरू कर देते हैं. आज हम आपको इसको शुरू करने से लेकर बेचने तक के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करायेंगे. इस व्यवसाय को शुरू करने से लिए आपको ज्यादा बजट की भी आवश्यकता नहीं होती है.

आप इसे 3 से 4 लाख के बजट में भी शुरू कर सकते हैं, इसके साथ आप इससे अपनी आय कई गुना तक बढ़ा सकते हैं. लेकिन आपको इसके लिए सभी सरकारी कामों को जरूर पूरा कर लेना होता है. तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

उत्पादन के लिए आवश्यक मशीनरी और उपकरण

  • इन स्टार्टर्स के साथ 1 मीट्रिक टन क्षमता का एक रिबन ब्लेंडर जिसमें मोटर, स्टार्टर, पुली, वी बेल्ट स्टैंड शामिल हैं
  • उत्पादों को तौलने के लिए एक वजन मशीन
  • मशीन के लिए परीक्षण उपकरण
  • मोटर, चरखी, स्टार्टर, वी बेल्ट और स्टैंड
  • मोटर स्टार्टर छलनी के साथ जाइरेटरी सिफ्टर
  • बैग सील करने की मशीन

आवश्यक कच्चे माल की सामग्रियां

गेहूं, चना, चावल, मक्का की भूसी, जिसे चोकर भी कहा जाता है। उसकी आवश्यकता होती है। इसके अलावा बिनौला, मूंगफली की खल, सरसों की खल, गुड़, सोयाबीन, नमक आदि की जरूरत होती है. आपको ध्यान रखना होगा कि इन सामग्रियों की खरीद के बाद भी कुछ बजट आगे के लिए बचा के रखना होता है. क्यों कि कई बार इसकी आवश्यकता कई अन्य आर्डर को पूरे करने के लिए पद जाती है.

यह भी पढ़ें: स्थाई कमाई चाहते हैं तो शुरू करें ये व्यवसाय, मोटे मुनाफे के साथ होगा कई गुना लाभ

कानूनी कार्यवाही और लाइसेंस प्रक्रिया

आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कई तरह के कानूनी नियमों का पालन करना होता है. आपको इन सभी प्रक्रियाओं के लिए सबसे पहले दूकान की लाइसेंस प्रक्रिया को पूरा करना होता है, इसके साथ ही आपको पर्यावरण विभाग से भी इसकी अनुमति लेनी होती है. इसके लिए आपके पास सभी जरूरी कागजात होना चाहिए. इन कागजों में दूकान के लिए GST नंबर, आधार कार्ड, पैन कार्ड, जमीन के कागज आदि शामिल होते हैं.

English Summary: ways and benefits of starting animal feed business and cost of starting it Published on: 28 October 2023, 02:55 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्रबोध अवस्थी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News