1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

Village Business Idea: गाय-भैंस के गोबर से शुरू करें यह बेहतरीन बिजनेस, होगा डबल मुनाफा

अगर आप पशुपालक हैं और अपनी आय को बढ़ाना चाहते है, तो आप गाय-भैंस के गोबर का बिजनेस शुरू कर कम समय में ही अधिक लाभ कमा सकते हैं. इसके लिए आप सरकार से भी आर्थिक तौर पर सहायाता ले सकते हैं.

लोकेश निरवाल
Village Business Idea
Village Business Idea

आज के समय में गाय-भैंस के गोबर की सबसे अधिक मांग है. क्योंकि गोबर से कई तरह के बेहतरीन उत्पादों को तैयार किया जाता है. जिसकी कीमत देश-विदेशों के बाजार में उच्च होती है. अगर आपके यहाँ भी गाय-भैंस है और आप इनके गोबर को बेकार समझ के ऐसे ही इस्तेमाल करते हैं या फिर इन्हें फेंक देते है.

तो यह लेख आपके लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकता है. आपको बता दें कि, गोबर के इस्तेमाल से आप घर बैठे एक अच्छा बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं.  

गोबर से कागज को बनाने का बिजनेस

पशुपालकों की आय को दुगना करने के लिए भारत सरकार के द्वारा एक ऐसी प्लांट लगाई जा रही है, जिसमें पशुपालक गाय-भैंस के गोबर का इस्तेमाल करके पेपर को सरलता से तैयार कर सकते हैं. बता दें कि, यह प्लांट देश के हर एक गांव में लगाया जाएगा. देखा जाए तो ज्यादातर गांव में इस परियोजना पर काम भी शुरू कर दिया गया है. इसमें पशुपालकों को गाय के गोबर के लिए अच्छे पैसे दिए जाएंगे और साथ ही सरकार के इस प्लांट की मदद से लोगों को भी एक अच्छा रोजगार मिलेगा.

गोबर से बनी मूर्तियों का बिजनेस

मूर्तियां हर किसी को पसंद होती है. बाजार में भी मूर्तियों की अधिक कीमत होती है. अगर आप भी अधिक लाभ कमाना चाहते है, तो आप गोबर से मूर्तियां बनाने का बिजनेस कम लागत में शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार की तरफ से कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं. गोबर से मूर्तियां बनाने के लिए मेक इन इंडिया, क्लीन इंडिया व ग्रीन इंडिया के तहत अभियान भी चलाया गया है.

 गोबर के उपले का बिजनेस

आप ने अक्सर देखा होगा कि, गोबर से बने कंडे या उपले का ज्यादातर प्रयोग पूजा पाठ और कई धार्मिक कार्यो में किया जाता है. ऐसे में आप गोबर के उपले का भी बिजनेस शुरू कर अच्छा लाभ कमा सकते हैं. आज के डिजिटल युग में लोग अपने बिजनेस को ऑनलाइन कर रहे है, तो आप भी गोबर के बिजनेस को ऑनलाइन कर सकते हैं. इसके लिए कई ऑनलाइन कंपनी गोबर के उपले को अच्छी कीमत पर खरीदती है.

गोबर से बनी सीएनजी प्लांट का बिजनेस

अगर आप एक पशुपालक है और अधिक मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो आपके लिए गोबर से बनी सीएनजी प्लांट लगवाकर अच्छा लाभ कमा सकते है. प्लांट लगाने के लिए आप सरकार से भी आर्थिक मदद प्राप्त कर सकते हैं. आप बायो CNG को गाय भैंस के गोबर से ही नहीं बल्कि दूसरे पशुओं के गोबर से और सड़ी-गली सब्जियों व फलों से भी बना सकते हैं.

CNG प्लांट लगाने के लिए आपको अलग से मशीनें लगानी पड़ती है, जिसकी कीमत बाजार में अधिक होती है, लेकिन एक बार बिजनेस शुरू होने जाने पर आप कम समय में ही अधिक लाभ कमा सकते हैं.

English Summary: Village Business Idea start this best business with cow-buffalo dung, it will be double profit Published on: 31 May 2022, 06:07 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News