Top 5 Small Business Ideas: आज हम आपके लिए ऐसे टॉप 5 बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिन्हें आप गांव व शहरों दोनों की स्थानों पर सरलता से शुरू करके अच्छी मोटी कमाई कर सकते हैं. जिन टॉप 5 बिजनेस की हम बात कर रहे हैं. वह किराना स्टोर, फूलों की खेती, पॉल्ट्री फार्म या मछली पालन, ट्यूशन क्लास और कपड़ों की दुकान का बिजनेस है. ये सभी बिजनेस कम निवेश में हर महीने हजारों की कमाई कमा कर देंगे. ये सभी बिजनेस कभी बंद होने वाले नहीं है.
वहीं, अगर आर गांव व छोटे शहरों में रहते हैं, तो ऐसे में ये टॉप 5 बिजनेस आइडिया/ Top 5 Business Ideas कमाई का एक बेहतर जरिया साबित हो सकते हैं. ऐसे में आइए इन बिजनेस के बारे में विस्तार से जानते हैं....
गांव व शहर में शुरू करें ये टॉप 5 बिजनेस आइडिया
किराना स्टोर/Grocery Store
गांव व छोटे शहरों में किराना स्टोर की दुकान काफी अच्छा बिजनेस आइडिया है. इस बिजनेस को आप शुरू कर आसानी से अच्छी कमाई कर सकते हैं. वहीं, ऐसे में अगर आप अच्छी मोटी कमाई करना चाहते हैं, तो आप अपनी दुकान पर दूध, अंडा, ब्रेड और फल-सब्जियां भी रख सकते हैं, जिसकी बाजार में काफी अधिक मांग होती है.
फूलों की खेती/Flower Farming
अगर आपके पास थोड़ा खाली जमीन है, तो उस जमीन पर आप फूलों की खेती करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. मौजूदा वक्त में भारत के ज्यादातर किसान फूलों की खेती से मोटी कमाई कर रहे हैं. ये ही नहीं बल्कि फूलों का विदेशों में भी खूब सारा निर्यात हो रहा है. हालांकि, आपको फूलों की अच्छी कीमत पाने के लिए उसे शहरों में बेचने की आवश्यकता होगी.
पॉल्ट्री फार्म या मछली पालन/Poultry Farm Or Fish Farming
गांवों में पॉल्ट्री फार्म और मछली पालन कमाई का एक बेहतर जरिया है. आज के समय में लोग अच्छी सेहत के लिए मछली और मुर्गी का सेवन करते हैं. ऐसे में अगर आप पॉल्ट्री या मछली पालन का बिजनेस करते है, तो इसे आप हर महीने हजारों की कमाई कर सकते हैं. इसके अलावा आप अंडे का भी बिजनेस कर सकते हैं, जिसकी बाजार में काफी अधिक मांग होती है.
ट्यूशन क्लास/Tuition Class
मौजूदा वक्त में ऑनलाइन तरीके से बच्चे पढ़ रहे हैं. ऐसे में अगर आप बच्चों को ऑनलाइन ट्यूशन क्लास देकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसके अलावा आप चाहे तो ऑफलाइन तरीके से भी बच्चों को पढ़ा सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि आपकी खुद की किसी न किसी विषय में दक्षता होनी चाहिए, जिसे आप अच्छी तरह पढ़ा सकत हो.
कपड़ों की दुकान/Clothing Store
आज के दौर में सबसे अधिक बिजनेस खाने-पीने और कपड़ों के कामयाब होते हैं. क्योंकि अधिकतर लोग खाने-पीने और कपड़ों पर खूब खर्च करते हैं. ऐसे में आप अपने गांव या शहर में डिजाइनर और स्टाइलिश कपड़ों की दुकान खोलते हैं, तो इसे आप अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं.
Share your comments