1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

Top 5 Swadeshi Business: ये टॉप 5 स्वदेशी बिजनेस आइडिया आपको बनाएंगे अमीर, ऐसे करें शुरू

Top 5 Swadeshi Business : आज हम आपके लिए कम बजट के टॉप 5 स्वदेशी बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं. इन बिजनेस को शुरू करके आप हम महीने हजारों-लाखों की कमाई कर सकते हैं, जिस व्यवसाय की हम बात कर रहे हैं, वह गौ मूत्र उत्पादों का बिजनेस, गाय के दूध के उत्पाद का बिजनेस, चाय और कॉफी का बिजनेस, पोल्ट्री फार्म का बिजनेस और बीज खाद और वर्मी कम्पोस्ट की दुकान है.

लोकेश निरवाल
कम निवेश में शुरू करें ये टॉप 5 स्वदेशी बिजनेस
कम निवेश में शुरू करें ये टॉप 5 स्वदेशी बिजनेस

Swadeshi Business: आज के दौर में हर कोई अपना बिजनेस शुरू कर अपने आप को आत्मनिर्भर बनाना चाहता है. अगर आप अच्छा लाभ पाने के लिए हाल-फिलहाल में व्यवसाय शुरू करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए टॉप 5 स्वदेशी बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं. जो कुछ इस प्रकार से हैं. गौ मूत्र उत्पादों का बिजनेस, गाय के दूध के उत्पाद का बिजनेस, चाय और कॉफी का बिजनेस, पोल्ट्री फार्म का बिजनेस और बीज खाद और वर्मी कम्पोस्ट की दुकान है. इन बिजनेस को शुरू करने के लिए भारत सरकार की तरफ से भी आर्थिक रूप से मदद उपलब्ध करवाई जाती है.

अगर आप इन टॉप 5 स्वदेशी बिजनेस/Swadeshi Business Ideas को शुरू करते हैं, तो ऐसे में आप के साथ-साथ देश भी आत्मनिर्भर बनेगा. आइए इन बिजनेस आइडिया के बारे में विस्तार से जानते हैं. ताकि आप इन्हें सरलता से शुरू कर सकें.

कम निवेश के टॉप 5 स्वदेशी बिजनेस/ Top 5 Businesses With Low Investment

गौ मूत्र के उत्पादों का बिजनेस/Cow Urine Product Business

गौ-मूत्र का इस्तेमाल पूजा से लेकर कई तरह के उत्पादों में किया जाता है. ऐसे में अगर आप गौ मूत्र से बनने वाले उत्पादों का बिजनेस शुरू करते हैं, तो आप हर महीने हजारों की कमाई कर सकते हैं. गाय के मूत्र से आप अर्क, नहाने का साबुन, डिटर्जेंट पाउडर, शैम्पू, फिनाइल आदि उत्पाद बना सकते हैं. बता दें कि गाय के मूत्र से बनाए जाने वाले सभी उत्पाद शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. ऐसे में यह एक बहुत ही अच्छा स्वदेशी बिजनेस/Swadeshi Business Ideas करने का विकल्प है, जिसको आप घर से भी आसानी से शुरू कर सकते हैं.

गाय के दूध के उत्पादों का बिजनेस/Cow's Milk Product Business

वर्तमान समय में लोग अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए गाय के दूध से बने उत्पादों को सेवन काफी अधिक मात्रा में कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप गाय के दूध के उत्पादों का बिजनेस शुरू करते हैं, तो आप लाखों की कमाई आसानी से कर सकते हैं. आप गाय के दूध से घी, मक्खन, बटर, दही, मिल्क मेड और चॉकलेट आदि बनाकर बेच सकते हैं. इन सभी उत्पादों की डिमांड बाजार में हमेशा बनी रहती है.

चाय और कॉफी का बिजनेस/Tea and Coffee Business

हमारे देश में चाय और कॉफ़ी का बिज़नेस/Tea and Coffee Business का काफी प्रचलित है. ऐसे में आप अपने शहर में चाय और कॉफी की एक छोटी दुकान खोल सकते हैं, जिससे आप हर महीने हजारों-लाखों की कमाई कर सकते हैं. बता दें कि स्वदेशी बिज़नेस/Swadeshi Business Ideas को शुरू करने के लिए आप बैंक से भी लोन ले सकते हैं. ताकि आप इसे बड़े स्तर पर खोल सकें.

पोल्ट्री फार्म का बिजनेस/Poultry Farming Business

बाजार में अंडे और चिकन की मांग तेजी के साथ बढ़ रही है. ऐसे में अगर आप पोल्ट्री का बिजनेस शुरू करते हैं, क्योंकि यह एक सदाबहार व्यवसाय है, जिसकी मांग कभी कम नहीं होती है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको थोड़ी बड़ी जगह होनी चाहिए. ताकि आप पोल्ट्री फार्म कर सकते हैं.

बीज खाद और वर्मी कम्पोस्ट की दुकान/Seed, Fertilizer and Vermicompost Shop

अगर आप कम समय में मोटी कमाई करना चाहते हैं, तो आपके लिए कृषि से संबंधित बिजनेस/ Agriculture Business Ideas अच्छा विकल्प है. आप अपने गांव में ही रहकर बीज, खाद व वर्मीकम्पोस्ट की दुकान खोल सकते हैं, जिसमें आप अच्छी किस्म के बीज, अलग-अलग तरह की खाद का सामान रख सकते हैं. इससे किसानों को भी दूर-दराज शहरों में नहीं जाना पड़ेगा और आपका भी बिजनेस बढ़ेगा.

English Summary: top 5 swadeshi business Ideas to Earn Huge Profits Published on: 12 March 2024, 02:25 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News