लॉकडाउन के कारण इस समय बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए हैं या बेरोजगारी के कगार पर आ गए हैं. ऐसे में हर कोई किसी तरह का छोटा-मोटा व्यापार कर पैसा कमाना चाहता है. अगर आप भी कम लागत में पैसा कमाने की सोच रहे हैं, राखी मेकिंग का काम आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
देशी राखियों की है मांग
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत-चीन सीमा पर तनाव बढ़ने के कारण चायनीज उत्पादों का बहिष्कार हो रहा है. इस मौके को देखते हुए विक्लप के रूप में छोटे व्यापार पांव पसारने लगे हैं. रक्षाबंधन का समय पास है और ऐसे में बाजार में राखियों की भारी मांग है. भारत के राखी उद्योग में बड़ा हिस्सा चीन का है, जो इस बार बहिष्कार के कारण खाली है. इस खाली हिस्से में मुनाफे की बड़ी संभावनाएं पनप रही है. मार्केट विशेषज्ञों की माने तो आने वाले दिनों में देशी राखियों की मांग तेजी से बढ़ने वाली है.
लागत
इस काम को आप बहुत आसानी से शुरू कर सकते हैं और इसके लिए अधिक लागत की भी जरूरत नहीं है. कच्चे माल के रूप में मुख्य तौर पर रंगीन फोम शीट, गोंद, कैंची, रेशमी धागा, बड़ी सूई, गोटा, सजावटी सितारें, स्टीकर आदि की जरूरत पड़ेगी. एक औसत अनुमान लगाया जाए तो 10 हजार की लागत में भी आप व्यापार शुरू कर सकते हैं.
ये खबर भी पढ़े: ईडब्ल्यूएस का लाभ कौन ले सकता है
यहां मिलेगा मार्केट
राखी को बेचने के लिए आप घर-घर जा सकते हैं, या फिर बाज़ार में किसी जगह स्टॉल लगा सकते हैं. वैसे आप चाहें तो किसी कंपनी के लिए भी राखियां तैयार कर सकते हैं. अगर तकनीक की समझ रखते हैं, तो ऑनलाइन भी राखियों का व्यापार कर सकते हैं.
मुनाफा
इस व्यापार में मुनाफा आपकी मेहनत पर निर्भर करता है, लेकिन फिर भी एक औसत अनुमान लगाया जाए तो आप 35 से 45 हजार रूपए तक का मुनाफा आराम से कमा सकते हैं.
Share your comments