अगर आप अपना खुद का व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतरीन बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं. आज कल के ज्यादातर लोग डिजिटलाइजेशन (digitalization) की ओर ज्यादा झुकते नजर आ रहे हैं, क्योंकि डिजिटलाइजेशन एक ऐसा माध्यम है जो चुटकियों में सभी कामों को आसानी से करता है.
ऐसे में यदि आप ऑनलाइन प्लेटफार्म का सहारा लेकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते है. ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आज कल सभी घरेलू उत्पाद से लेकर कपड़ा आदि की बिक्री तेज़ी से हो रही है. यह ऐसा माध्यम है जिसमें आपको कहीं आने-जाने की जरुरत नही पड़ती साथ ही घर बैठे लाखों रूपए की कमाई भी कर सकते हैं.
बेकरी बिजनेस (Bakery Business)
आज कल बेकरी का चलन भी काफी तेज़ी से बढ़ रहा है. इसमें आप केक से लेकर चॉकलेट, बिस्किट आदि को बेचने का कारोबार शुरू कर सकते हैं. वहीँ आप बेकरी में बनाई गयी चीजों की ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी बेच सकते हैं. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए मात्र 10 से 15 हजार रूपए की लागत आती है, जिसे अप आसानी से शुरू कर सकते है.
ऑनलाइन बिक्री करने से आपको घर बैठे अच्छी कमाई होगी. बेकरी प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए आप ऑनलाइन ई-कॉमर्स कम्पनियाँ जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट आदि में सेल कर सकते हैं.
इसे पढ़ें - Small Business Ideas: गांव में कम निवेश में इन 10 बिजनेस को शुरू करें, कमाएं ज्यादा लाभ
होममेड कैंडल्स बिजनेस (Homemade Candles Business)
वहीँ दूसरा विकल्प है होममेड कैंडल के बिजनेस का. आप घर में होममेड कैंडल की बिक्री कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. जी हाँ आज कल सभी त्योहारों, शादी के ख़ास मौके पर मोमबतीयों का क्रेज सजावट के रूप में बहुत तेज़ी से बढ़ता नजर आ रहा है. ऐसे में आप होममेड कैंडल बनाकर भी ऑनलाइन सेल कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.आप चाहें तो रंग-विरंगे और खुशबूदार कैंडल्स बना कर भी बाज़ार में ऊँचे दामों में बिक्री कर सकते हैं.
इन प्रोडक्ट को भी आप अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म की मदद से भी बेच सकते हैं. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए मात्र 15 हजार रूपए का खर्च अयेगा. जिसमें आप हर महीने घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं.
Share your comments