अगर आप अपना खुद का व्यापार (Own Business) शुरू करना चाहते हैं, तो आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस (Business Idea) बताने जा रहे है, जिसमें कम निवेश के साथ अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा.
हम कटलरी मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस (Cutlery Manufacturing Business) की बात कर रहे हैं. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा निवेश की जरुरत भी नहीं पड़ेगी. तो आइए इस बिजनेस के बारे में विस्तार से बताते हैं.
क्या है कटलरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट (What Is Cutlery Manufacturing Unit)
कटलरी की डिमांड पार्टियों, शादियों, पिकनिक, और खाने पीने की दुकानों पर होती है. ऐसे में आप मेटल से बने कटलरी मैन्युफैक्चरिंग (Cutlery Manufacturers Business) का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस में आप बर्तन हैंड टूल समेत खेती में काम आने वाले उपकरण (Farm Equipment) भी बना सकते हैं.
कितना होगा निवेश (How Much Will Be The Investment)
कटलरी बिजनेस को शुरू करने के लिए सिर्फ 1.14 लाख रुपये निवेश करने की जरूरत होती हैं, इसके अलावा आप बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकारी योजना के तहत लोन भी ले सकते हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के जरिए लोन लेकर ये बिजनेस शुरू कर सकते हैं. कटलरी बिजनेस को शुरू करने के लिए अगर आप लोन लेना चाहते हैं, तो प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत किसी भी बैंक में अप्लाई कर सकते हैं.
ये खबर भी पढ़ें: Swadeshi Business Idea : छोटे निवेश वाले 3 स्वदेशी बिजनेस आइडिया, जिनसे होगी मोटी कमाई
इस बिजनेस के लिए वेल्डिंग सेट, हैंड ड्रिलिंग, हैंड ग्रिंडर, बफिंग मोटर, ड्रिलिंग मशीन, बेंच, पैनल बोर्ड, बेंच ग्रिंडर समेत अन्य टूल्स लाने पड़ेंगे. इसके लिए आपको रॉ मैटेरियल की भी जरुरत पड़ सकती है, जो लगभग 1.2 लाख रुपये में आ सकते हैं.
कितनी होगी कमाई (How Much Will You Earn)
कमाई की बात करें, तो इस कटलरी मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में अगर आप 1.2 लाख रुपए का रॉ मैटेरियल लगाते हैं, तो इससे 40 हजार कटलरी, 20 हजार एग्रीकल्चर इंप्लीमेंट और 20 हजार हैंड टूल तैयार हो सकेगा. इसकी बिक्री से हर महीने 1.10 लाख रुपये की कमाई हो सकती है.
Share your comments