एक अच्छे रोजगार व कमाई के लिए व्यक्ति अपने गांव को छोड़ शहर की तरफ पलायन करते रहते हैं. कई लोगों को शहर आकर भी अच्छा रोजगार नहीं मिल पाता है. जिस कारण उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन आज हम इस लेख में आपको कम जगह में एक बेहतर व्यवसाय के बारे में बताएंगे. जिसे आप आसानी से अपने गाँव में ही शुरू कर एक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
तो आइए जानते हैं...
अगर आप एक व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, वो भी कम जगह में अपने बिजनेस से लाभ कमाना चाहते हैं, तो भेड़ पालन का व्यवसाय आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है, क्योंकि भेड़ पालन (Sheep rearing) में कम मेहनत, कम लागत और अधिक मुनाफा होता है.
आपको बता दें कि भेड़ पालन के लिए कोई खास महंगे आवास की जरूरत नहीं होती है. इसके लिए आप एक सरल और ठीक ठाक सा आवास में भेड़ का पालन कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जैसे बाकी सभी जानवरों के लिए कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना होता है. ठीक इसी प्रकार से भेड़ पालन के लिए भी कुछ बातों को ध्यान में रखें. जिसे आप अधिक मुनाफा कमा सके.
तो आइए ये भी जान लेते हैं कि किस भेड़ की नस्ल (sheep breed) से लाभ प्राप्त होता है और किस से मांस, ऊन और दूध प्राप्त होता है.
भेड़ की नस्ल |
लाभ |
लोही, कूका, गुरेज |
अधिक मात्रा में दूध प्राप्ति के लिए |
हसन, नैल्लोर, जालौनी, मांड्या, शाहवादी, बजीरी |
अच्छा और स्वादिष्ट मांस |
बीकानेरी, बैलारी, चोकला, भाकरवाल, काठियावाड़ी, मारवाड़ |
अधिक मात्रा में ऊन प्राप्ति के लिए |
यह भी पढ़ेः भेड़ पालन का व्यवसाय देता है अच्छा प्रॉफिट, जानें कैसे करें शुरू?
भेड़ों की खासियत (characteristics of sheep)
- आकड़ो के मुताबिक,देश में फिलहाल 26 मिलियन भेड़ मौजूद हैं.
- भेड़ आकार में छोटी होती हैं. जिसकी वजह से यह कम स्थान पर भी आराम से पाला जा सकता है.
- कुछ ही समय में लाभ देने लगती हैं.
- मौसम के हिसाब को खुद अपने आप तैयार कर लेती हैं.
- सबसे अहम बात भेड़ को हर तरह की जलवायु में आराम से पाला जा सकता है.
भेड़ पालन के लिए जरूरी बातें (Important things for sheep farming)
- अधिक लाभ के लिए भेड़ों को आहार में घास के साथ शुद्ध आहार दें.
- गर्भवती भेड़(pregnant sheep) को शक्तिशाली आहार दें. ताकि वह कमजोर ना होए. इसके लिए आप उसके दाने की मात्रा बढ़ा दें.
- भेड़ों के खुर नाज़ुक होते हैं, इसलिए जिस जगह पर आप भेड़ों को पालते हैं, वहां फर्श की बजाएं कच्ची जमीन रखें.
- भेड़ों को बीमारी से बचाने के लिए समय-समय पर टीका लगाएं.
Share your comments