हमारे देश में स्वदेशी बिजनेस को प्रोमोट करने के लिए सरकार भी लगातार प्रयास कर रही है. जिस उत्पाद को अपने देश में बनाकर बेचा जाए, उसे स्वदेशी बिजनेस कहते हैं. ऐसे उत्पादों को बनाने में जिन चीजों का उपयोग होता है, वह भी स्वदेशी होती हैं. अगर हम अपने देश में निर्मित वस्तुओं का इस्तेमाल करते हैं तो इससे हमारी देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होती है और हमारी कमाई पर भी ज्यादा असर पड़ता है. स्वदेशी चीजों का सेवन करने से हमारा स्वास्थ्य भी सही रहता है. आज हम आपको ऐसे तीन स्वदेशी बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें कम पैसे में शुरू किया जा सकता है. वहीं, इनसे हर महीने लाखों में कमाई हो सकती है. तो आइये उनके बारे में विस्तार से जानें.
घर में बनाएं नहाने का साबुन
साबुन एक ऐसी चीज है, जिसका हर घर में रोज इस्तेमाल किया जाता है. गरीब से लेकर अमीर तक नहाने व घर के अन्य कामों साबुन का उपयोग करते हैं. ऐसे में आप अपने घर पर ही साबुन बनाकर स्वदेशी बिजनेस चालू कर सकते हैं. वैसे तो साबुन बनाने का काम ज्यादा मुश्किल नहीं है लेकिन अगर आप इसे बनाने की विधि नहीं जानते हैं तो सबसे पहले इसका प्रशिक्षण लेना होगा. इस व्यापार को शुरू करने में ज्यादा से ज्यादा 10 हजार रुपये का खर्च आएगा. अगर आपकी मार्केटिंग सही रही तो इस बिजनेस से आप हर महीने लाखों की कमाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- गृहिणी हो या बेरोजगार, घर बैठे साबुन के बिजनेस से कमाएं पैसा
टूथपेस्ट बनाने का बिजनेस
टूथपेस्ट भी उन आइटम्स में आता है, जिसका हर घर में रोज इस्तेमाल होता है. हमारे देश में कई लोग ऐसे होते हैं, जो दांतों को साफ रखने के लिए दिनभर में दो-तीन बार ब्रश करते हैं. टूथपेस्ट की खपत हमारे देश में बहुत ज्यादा है. ऐसे में आप स्वदेशी रूप से टूथपेस्ट बनाने का काम शुरू करें तो यह फायदे का बिजनेस साबित हो सकता है. आजकल ज्यादातर टूथपेस्ट हमारे देश में पाए जाने वाली जड़ी बूटियों से बनाई जाती हैं. पतंजलि, डाबर, विको जैसी कंपनियां इस तरह का टूथपेस्ट बनाकर जबरदस्त कमाई कर रही हैं. आप भी छोटे लेवल पर इस बिजनेस को चालू करके महीने में लाखों रुपये कमा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- नौकरी छोड़ करना चाहते हैं खुद का बिजनेस, तो ये आइडिया आएगा बहुत काम
दूध से बने उत्पाद
आजकल गाय के दूध से बने उत्पादों का निर्माण करके देश में कई कंपनियां हर महीने करोड़ों रुपये की कमाई कर रही हैं. आप भी स्वदेशी रूप से गाय के दूध से घी, मक्खन, दही और चॉकलेट बनाने का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं. दूध के उत्पाद बनाना बहुत आसान है. इस बिजनेस को घर से भी शुरू किया जा सकता है. इसमें प्रॉफिट मार्जिन भी बाकी अन्य व्यापार की तुलना में अधिक है. इसे 20 से 30 हजार रुपये में शुरू किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- सरसों के तेल से बढ़ेगा पशुओं में दूध उत्पादन, जानें इसके बेमिसाल फायदे
Share your comments