अगर आप कम लगत में ज्यादा मुनाफा देने वाले किसी व्यापार के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके लिए ज्यादा पूंजी व मैनपावर की आवश्यकता नहीं है. इन्हें शहर के साथ गांव में भी शुरू किया जा सकता है. इसके अलावा, जिन व्यापार के बारे में हम बताने जा रहे हैं, उसमें मुनाफा भी ज्यादा है. तो आइये, उनपर एक नजर डालें.
जीएसटी सुविधा केंद्र
चाहे गांव हो या शहर कम लागत में जीएसटी सुविधा केंद्र खोलकर आप जबरदस्त कमाई कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको लाइसेंस लेना होता है. पूरा सेटअप व आवेदन का खर्च जोड़कर इस बिजनेस को स्टार्ट करने में लगभग 70-80 हजार रुपये लग जाते हैं. जीएसटी सुविधा केंद्र के जरिए जीएसटी से संबंधित सुविधाओं के अलावा आप लोगों को हर तरह की ऑनलाइन सेवा भी प्रदान कर सकते हैं. इस बिजनेस से हर रोज गांव या शहर में 1500-2000 रुपये तक की कमाई हो सकती है. जीएसटी सुविधा केंद्र के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए जीएसटी के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
बर्तन की दुकान
बर्तन ऐसी चीज है, जिसका उपयोग हर घर में होता है. ऐसे में आप इसका बिजनेस करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. छोटे स्तर पर बर्तन की दुकान खोलने में ज्यादा से ज्यादा 50 हजार रुपये के आसपास खर्च होता है. इस बिजनेस में लगभग 30 प्रतिशत की मार्जिन होती है. अगर हर रोज कम से कम पांच भी छोटे-बड़े बर्तन बिक जाते हैं तो आराम से 800-900 रुपये तक की कमाई हो सकती है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए केवल एक दुकान व जरुरत भर के बर्तन की आवश्यकता होती है.
यह भी पढ़ें- हर महीने कमाएं 20 से 25 हजार रुपए वो भी घर बैठे
धागा बनाने का बिजनेस
आप कम लागत में धागा बनाने का कारोबार भी शुरू कर सकते हैं. इसे तो घर में रहकर भी चालू किया जा सकता है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कच्चे माल की जरुरत होती है. जैसे कि इसे बनाने में स्टैटलर फाइबर, सूत या रेशम व सिंथेटिक फाइबर का उपयोग होता है. अगर हाईटेक मशीन के साथ धागे का बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको पांच-छह लाख रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. लेकिन इस बिजनेस में 50 प्रतिशत तक मार्जिन होता है. यदि मार्केटिंग सही हुई तो आप हर महीने कम से कम एक लाख रुपये कमा सकते हैं.
Share your comments