अगर आप एक छोटा बिजनेस (Small Business Idea) शुरू करना चाहते हैं, लेकिन कौन-सा बिजनेस करें, यह समझ नहीं आ रहा है, तो आज हम आपके लिए एक छोटा-सा बिजनेस आइडिया आइडिया लेकर आए हैं. आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू कर काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
जैसा कि सभी लोग जानते हैं कि देश में बढ़ रहे पॉल्यूशन (Pollution) की वजह से सरकार ने प्लास्किट बैन कर दी है. इसके चलते अधिकतर लोग प्लास्टिक को इग्नोर करना पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही सरकार स्वदेशी बिजनेस (Swadeshi Business Idea) अपनाने पर लगतार जोर दे रही है.
ऐसे में आपके लिए डिस्पोजल कप का छोटा सा बिजनेस (Small Business Plans) शुरू करना लाभकारी साबित हो सकता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आप बिजनेस की शुरुआत कैसे कर सकते हैं और किस तरह सरकारी मदद भी ले सकते हैं.
बिजनेस के लिए सरकार देगी सब्सिडी (Government will give subsidy for business)
दरअसल, बिजनेस को शुरू करने में आर्थिक मदद करने के लिए केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ के मुद्रा लोन (Mudra Loan) दिया जाता है. इसके तहत सरकार ब्याज पर सब्सिडी देती है. आप इस योजना के तहत कुल प्रोजेक्ट कॉस्ट का 25 प्रतिशत खुद के पास से निवेश करना होता है, बाकि मुद्रा लोन के तहत 75 प्रतिशत का लोन सरकार देती है.
डिस्पोजल कप बिजनेस में किन चीज़ों की पड़ेगी जरूरत (What will be needed in the disposable cup business)
-
आपको सबसे पहले मशीन की जरूरत पड़ेगी. आपको यह मशीन दिल्ली, हैदराबाद, आगरा और अहमदाबाद समेत कई शहरों में मिल जाएगी.
-
बिजनेस करने के लिए 500 वर्गफीट एरिया की जरूरत पड़ेगी.
-
इसी तरह मशीनरी, इक्विपमेंट, फर्नीचर, डाई, इलेक्ट्रिफिकेशन, इंस्टालेशन और प्री आपरेटिव पर 70 लाख रुपए की लागत लग सकती है.
-
इसके साथ ही स्किल्ड और अनस्किल्ड, दोनों तरह के वर्कर की जरूरत पड़ेगी.
-
इस पर लगभग 35000 रुपए हर महीने खर्च करने होंगे.
डिस्पोजल कप बिजनेस में लागत (Cost in Disposal Cup Business)
अगर डिस्पोजल कप बिजनेस में लगने वाली लागत की बात करें, तो इसके मटेरियल पर लगभग 3.75 लाख रुपए तक का खर्च आएगा. इसके साथ ही यूटिलिटीज पर लगभग 6000 रुपए तक का खर्चा हो सकता है. इसके अलावा अन्य खर्चों में लगभग 20,500 रुपए तक का खर्चा हो सकता है.
डिस्पोजल कप बिजनेस से मुनाफा (Profit from disposable cup business)
अगर आप इस बिजनेस को शुरू करके साल के 300 दिन काम करते हैं, तो आप इन दिनों में लगभग 2.20 करोड़ यूनिट पेपर कप तैयार कर सकते हैं. बता दें कि बाजार में प्रति कप या ग्लास को लगभग 30 पैसे के हिसाब से बेच सकते हैं. इस तरह आप इस बिजनेस से अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे.
Share your comments