आज के दौर में कई लोग अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते है, तो इसके लिए आज हम एक ऐसे व्यवसाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कम लागत में ज्यादा मुनाफा देगा. इसके साथ ही कम जगह में आसानी से व्यवसाय को शुरू हो जाएगा.
दरअसल, हम मुर्गी पालन (Poultry Farm) की बात कर रहे हैं. यह एक ऐसा व्यवसाय है, जिससे आप हर महीने अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. खास बात यह है कि मुर्गी पालन में ज्यादा रखरखाव की आवश्यकता भी नहीं होती है. आप उचित स्वच्छता और देखभाल का पालन कर मुर्गियों को बीमारियों से भी बचा सकते हैं. तो चलिए आपको इस व्यवसाय के बारे में अधिक जानकारी देते हैं.
मुर्गी पालन व्यवसाय में लागत (Cost of Poultry Farming)
मुर्गी पालन का मुख्य लाभ यह है कि इसे शुरू करने के लिए ज्यादा राशि की आवश्यकता नहीं होती है. आप इस व्यवसाय को 5 से 6 लाख रूपए के साथ शुरू कर सकते हैं. यदि आप 1500 मुर्गी का पालन करने की योजना बना रहे हैं, तो इसके लिए आपको 50, 000 से लेकर 1 लाख रूपए तक का मुनाफा मिल सकता है.
मुर्गी पालन व्यवसाय के लिए जगह (Place For Poultry Farming)
यदि आप मुर्गी पालन का व्यवसाय छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते है, तो इसके लिए बड़े स्थान की आवश्यकता नहीं है. आप अपने घर के पीछे, कई कॉप या पिंजरों के साथ मुर्गियों को आसानी से पाल सकते हैं. यदि आप मुर्गी पालन में रुचि रखते हैं, तो आप अपने घर से आसानी से शुरू कर सकते हैं.
इस खबर को भी पढ़ें -Poultry Farming Business: मुर्गी पालन है एक लाभकारी बिजनेस, जानें कैसे शुरू करें?.
मुर्गी पालन व्यवसाय की मार्केटिंग (Poultry Farming Business Marketing)
मुर्गी पालन व्यवसाय की मार्केटिंग अच्छी तरह हो जाती है. दुनिया के लगभग सभी स्थानों में मुर्गी बेचने का एक स्थापित बाजार होता है. जहाँ आप आसानी से अपने उत्पादों को बेच सकते हैं.
मुर्गी पालन व्यवसाय से मुनाफा (profit from poultry farming)
अगर आप मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू करते हैं, तो आप बहुत ही कम समय के भीतर अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. यानि मुर्गी पालन का व्यवसाय आपके लिए मुनाफेदार साबित हो सकता है.
मुर्गी पालन व्यवसाय के लिए सरकार करेगी मदद (Government Will Help For Poultry Business)
आपको बता दें सरकार भी मुर्गी पालन के बिजनस को शुरू करने के लिए करीब 25 प्रतिशत की सब्सिडी देती है. वहीं, अगर जो लोग SC-ST वर्ग में आते हैं उन्हें यह सब्सिडी 35 प्रतिशत तक हो सकती है.
Share your comments