आजकल कई लोग नौकरी छोड़कर अपना खुद का कोई बिजनेस करना चाहते हैं, हालांकि, इसका स्टार्टअप करना आसान नहीं होता है, क्योंकि किसी भी बिजनेस को शुरू करने में काफी निवेश करने की आवश्यकता पड़ती है. कई लोग इतनी राशि जुटा नहीं पाते हैं कि वह अपने बिजनेस की शुरूआत कर पाएं.
अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आज हम आपके लिए ऐसे बिजनेस आइडिया (Business Ideas) बताने जा रहे हैं, जो कि कम निवेश में शुरू किए जा सकते हैं. आज हम आपको जो बिजनेस आइडिया बताने जा रहे हैं, उन्हें आप लगभग 20 हजार रूपए से कम निवेश के साथ आसानी से शुरू कर सकते हैं. आइए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं.
कम निवेश में शुरू किए जाने वाले बिजनेस (Business Ideas with Low Investment)
-
हाथ से बने प्रोडक्ट्स बनाने का बिजनेस
-
यूनिफार्म बनाने का बिजनेस
हाथ से बने प्रोडक्ट्स बनाने का बिजनेस (Handmade Products Business)
आप घर पर रहकर कम निवेश में कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो हाथ से बना सामान बेच सकते हैं. इसमें आप आम पापड़ बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा कपड़ों में पेंटिंग, कढ़ाई, आर्ट या क्राफ्ट के बिजनेस के अवसर भी खुले हुए हैं. आप इनमें से कोई-सा भी बिजनेस कम निवेश में आसानी से शुरू कर पाएंगे. इसकी लागत लगभग 20 हजार रुपए से कम ही होगी. अगर आपका काम लोगों को पसंद आता है, तो आप इस बिजनेस से हजारों रूपए की कमाई कर सकते हैं, वो भी घर बैठे.
ये खबर भी पढ़ें: New Business Ideas: सरकारी राशन की दुकान खोलकर कमाएं मुनाफ़ा, जानिए इस बिजनेस को शुरू करने की पूरी प्रक्रिया
यूनिफार्म बनाने का बिजनेस (Uniform Manufacturing Business)
इस बिजनेस में आपको यूनिफार्म बनाकर तैयार करनी होगी. इसमें आप किसी भी फील्ड यानी स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल आदि की यूनिफार्म बना सकते हैं. बता दें कि आजकल कई कंपनियां अपने एम्प्लोईस के लिए यूनिफार्म कोड रखते हैं. ऐसे में आप यूनिफार्म मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की शुरुआत कर सकते हैं और ड्रेसस बनाकर बेच सकते हैं. इसके अलावा घर से भी इस बिजनेस की शुरूआत कर सकते हैं.
इससे आपको अच्छा मुनाफ़ा भी होगा. ध्यान रहे कि इसके लिए एक बेहतर मैनेजमेंट की आवश्यकता होती है. इस बिजनेस को कोई भी व्यक्ति लगभग 20 हजार रुपए की लागत से शुरु कर सकता है. इस बिजनेस का विस्तार होने में लगभग 1 से 2 साल लग सकता है, लेकिन एक बार ग्राहक बन जाने के बाद यह बहुत लाभकारी साबित होगा.
Share your comments