1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

Atta Noodles Business: गेहूं के आटे से करें नूडल्स बनाने का बिजनेस, होगी बंपर कमाई

घर से आप गेहूं के आटे के नूडल्स बनाने का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. जिसके लिए बेहद कम लागत पर अधिक मुनाफा मिलेगा....

निशा थापा
business idea Aata noodles
business idea Aata noodles

आज के इस बदलते दौर में लोग भी अपने स्वाद के साथ अपने स्वास्थ्य का भी खासा ध्यान रख रहे हैं. इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अक्सर कुछ ऐसा खाना चाहते हैं जो जल्दी से बनकर तैयार हो जाए. इसके लिए वह नूडल्स को चुनते हैं. जो कि बच्चों की भी पहली पसंद है, लेकिन अधिकतर नूडल्स मैदे से बने होते हैं, जिसका सेवन सेहत के लिए हानिकारक होता है. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से गेहूं के आटे से नूडल्स बनाने के बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं.

नूडल्स बनाने के लिए सामग्री

  • आटा

  • नमक

  • तेल

  • पानी

आटे के नूडल्स बनाने की विधि

  • सबसे पहले आप एक बर्तन में आटा लें.

  • आटे में स्वादनुसार नमक मिला लें. इसके बाद हल्का सा तेल मिला के अच्छे से मिक्स कर लें.

  • अब पानी मिलाकर आटे को अच्छे से गूंथ लें.

  • अब आटे की गोलियां बनाकर उसे बेल लें.

  • ध्यान रहें कि यह रोटी से भी पतला हो

  • इसके बाद सूखा आटा लगाकर इसे फोल्ड कर लें.

  • अब चाकू से रोटी को पतली-पतली  कतारों में काट लें.

  • इसके बाद इसे आप सूखा दें. ताकि उसमें मौजूद नमी खत्म हो जाए.

आप इस प्रकार से आटे से नूडल्स बनाने का बिजनेस घर से ही शुरू कर सकते हैं. यदि आप बड़े पैमाने में इस बिजनेस को खोलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अधिक श्रम बल या फिर मशीनों की जरुरत होगी.

बाजार में नूडल्स बच्चों व बड़ों की पहली पसंद होती है. जिसके चलते इसकी मांग भी बहुत अधिक है. अब ऐसे में बाजार में मैदे की जगह आटे के नूडल्स आ जाए तो माता-पिता आटे के नूडल्स की तरफ अपना रूख करेंगे, क्योंकि उनके लिए सबसे पहले बच्चों का स्वास्थ्य है.

यह भी पढ़ें: Business idea: पराली की समस्या से मिलेगा छुटकारा, बनाएं बर्तन होगी मोटी कमाई

आप अपने नूडल्स की पैकेजिंग करके बाजार में इसे आसानी से बेच सकते हैं. साफ है कि बाजार में आटे से बने नूडल्स को बेचकर आप मोटा मुनाफा कमा सकते हैं.

English Summary: Small Business Ideas: Do business of making noodles with wheat flour, will earn bumper Published on: 10 October 2022, 06:00 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News