1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

SBI दे रहा है हर महीने 60,000 रुपये कमाने का मौका, जानिए पूरी डिटेल

अगर आप घर बैठे अच्छी कमाई करना चाहते हैं, तो आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया बताने जा रहे हैं, जिसे आप शुरू कर घर बैठे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. दरअसल हम जिस बिजनेस आइडिया की बात कर रहे हैं, वो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम फ्रेंचाइजी (State Bank Of India ATM Franchisee) का है.

स्वाति राव
SBI
SBI

अगर आप घर बैठे अच्छी कमाई करना चाहते हैं, तो आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया बताने जा रहे हैं, जिसे आप शुरू कर घर बैठे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. दरअसल हम जिस बिजनेस आइडिया की बात कर रहे हैं, वो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम फ्रेंचाइजी (State Bank Of India ATM Franchisee) का है.

एटीम फ्रेंचायईजी (Atm Franchise) के बिजनेस मेसे हर महीने 60 हजार रुपए की कमाई कर सकते हैं. तो आइए एटीएम फ्रेंचाईजी को लेने की प्रक्रिया जानते हैं.

एसबीआई एटीएम फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवश्यक बातें (Here Are Some Essentials For Getting An SBI ATM Franchise)

  • आपके पास अन्य एटीएम काउंटरों से 100 मीटर से अधिक की दूरी के साथ 50-80 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए.

  • फ्रैंचाइज़ी के लिए ग्राउंड फ्लोर जगह होनी चाहिए, जो सबको दिखाई दे.

  • इसमें 24X7 घंटे बिजली आपूर्ति के साथ 1 किलोवाट बिजली कनेक्शन होना चाहिए.

  • एटीएम मशीन लगाने के लिए स्थानीय प्रशासन को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करना होगा.

एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए आवश्यक दस्तावेज (Here Are Some Essentials For Getting An SBI ATM Franchise)

  • पता प्रमाण (राशन कार्ड, बिजली बिल)

  • आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड)

  • बैंक खाता और पासबुक

  • फोटो

  • ईमेल आईडी

  • फ़ोन नंबर

  • जीएसटी नंबर

  • वित्तीय दस्तावेज

इस खबर को भी पढ़ें - ATM Machine लगवाकर बन जाएं लखपति, ये रही पूरी प्रक्रिया

एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए वेबसाइट की सूची (List of Websites for ATM Franchisees)

  टाटा इंडिकैश (http://www.indicash.co.in/)

मुथूट एटीएम (http://www.muthootatm.com/suggest-atm.htm)

इंडिया वन एटीएम (https://india1payments.in/rent-your-space/)

कैसे करें अप्लाई (How To Apply)

आप सभी कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी से होगी कितनी कमाई (How Much Will Be Earned From SBI ATM Franchisee)

अगर एटीएम फ्रेंचाइजी से कमाई की बात करें, तो प्रत्येक नकद लेनदेन पर 8  रुपये और गैर-नकद लेनदेन पर 2 रुपये मिलते हैं. उदाहरण के तौर पर बता दें कि अगर आपके एटीएम के माध्यम से प्रतिदिन 250 लेनदेन किए जाते हैं,  जिसमें 65 प्रतिशत नकद लेनदेन है और 35 प्रतिशत गैर-नकद लेनदेन है, तो मासिक आय 45 हजार रुपये के करीब होगी. वहीं, रोजाना 500 ट्रांजेक्शन करने पर करीब 88-90 हजार का कमीशन मिल सकता है.  

English Summary: sbi is giving a chance to earn Rs 60,000 every month, know details Published on: 01 December 2021, 05:01 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News