Poultry Farming Business: अगर आप ग्रामीण क्षेत्रों में एक अच्छा और टिकाऊ बिजनेस करना चाहते हैं, जो सालों साल आपको बढ़िया लाभ कमाकर दे सके. इसके लिए आप अपने गांव में रहकर ही पोल्ट्री फॉर्म का बिजनेस (poultry farm business) शुरू कर सकते हैं. इस व्यवसाय में आपको अधिक पैसा खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है. आप कम पैसे में भी इसका अच्छा बिजनेस खड़ा कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि मुर्गी पालन का बिजनेस (poultry farming business) करने के लिए आपको इसकी अच्छी नस्ल का ज्ञान होना बेहद जरूरी है. ताकि आप अधिक से अधिक लाभ कमा सके.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुर्गी की बहुत सी नस्ल बाजार में उपलब्ध हैं, जो बिजनेस के लिए अच्छी मानी जाती है. लेकिन इनमें सबसे अच्छी नस्ल की मुर्गी प्लायमाउथ रॉक मुर्गी (Plymouth Rock Hen) को माना जाता है, तो आइए इस मुर्गी के बारे में विस्तार से जानते हैं ताकि आप सरलता से इसके बिजनेस से लाभ प्राप्त कर पाएं.
जानें एक साल में कितने अंडे देती है यह मुर्गी
अगर आप बाजार में मुर्गी के अंडे का बिजनेस (Egg business) करना चाहते हैं, तो इसके हिसाब से प्लायमाउथ रॉक मुर्गी बहुत अच्छी है. यह मुर्गी एक साल में लगभग 250 अंडे देती है. इसके एक अंडे का औसतन वजन करीब 60 ग्राम तक होता है. वहीं देखा जाए तो इसका कुल वजन 3 किलोग्राम तक पाया जाता है. इस हिसाब से यह चिकन के बिजनेस (Chicken business) के लिए भी बहुत अच्छी नस्ल मानी जाती है. क्योंकि बाजार में इसके मांस की अच्छी कीमत मिलती है.
बता दें कि यह मुर्गी अमेरिकी नस्ल (chicken american breed) की है. जिसे बहुत ही बड़े पैमाने पर भारत के किसानों द्वारा पाला जाता है. इस नस्ल की मुर्गी को रॉक बर्रेड रॉक (Rock Barred Rock) के नाम से भी जाना जाता है.
ये भी पढ़ेंः Poultry Farming के लोन देने वाले बैंक, पात्रता, जरूरी दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया
इसका बिजनेस शुरू करने के लिए बैंक से लें लोन
रॉक बर्रेड रॉक मुर्गी का बिजनेस (Rock Barred Rock Chicken Business) शुरू करने में अगर आपके पास पर्याप्त धन नहीं है. तो इसके लिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि देश में इस नस्ल की मुर्गी का व्यापार (chicken business) करने के लिए विभिन्न बैंकों के द्वारा लोन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती हैं. आप चाहें तो भारतीय स्टेट बैंक (state Bank of India) से भी पोल्ट्री फार्म का लोन (poultry farm loan) प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस अपना पहचान पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड और अन्य जरूरी कागजात की आवश्यकता पड़ेगी.
Share your comments