आज के समय में खुद का बिज़नेस शुरू करना कौन नहीं चाहता पर कम पूंजी होने की वजह से लोग शुरू नहीं कर पाते. अगर आप भी ऐसी ही समस्या से जूझ रहे हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख में कम निवेश (Low Investment) में ज्यादा मुनाफा कमाने वाला बिजनेस बताएंगे जिसे आप शुरू कर के थोड़े ही समय में अच्छी कमाई कर पाएंगे तो आइए जानते है इस व्यवसाय के बारे में विस्तार रूप से…
पापड़ का व्यवसाय (Papad Making Business)
पापड़ बनाने का बिज़नेस आप महज 2 लाख रुपए में शुरू कर सकते है. इसके लिए नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन(NSIC) ने एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार किया है. जिसके जरिए आप प्रधानमंत्री मुद्रा स्कीम (PM-Mudra Scheme) के तहत 4 लाख रुपए तक का लोन सस्ते दर पर लें सकते हैं.एक रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार 6 लाख रुपए के कुल निवेश (Total Investment) से आप लगभग 30 हजार किलो की प्रोडक्शन कैपेसिटी (Production Capacity) तैयार कर सकते हैं. इस कैपिसिटी के लिए 250 वर्गमीटर तक की जमीन की जरूरत पड़ती है.
कुल खर्च (Total expenditure)
अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते हो तो आपका कुल खर्च 6.05 लाख रुपए आएगा. इस पूरे खर्च में फिक्स्ड कैपिटल और वर्किंग कैपिटल आदि का खर्च भी शामिल किया गया है. फिक्स्ड कैपिटल (Fixed Capital) में मशीन, पैकेजिंग मशीन, इक्विपमेंट आदि खर्च शामिल है. अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते हो तो आपका कुल खर्च 6.05 लाख रुपए आएगा. इस पूरे खर्च में फिक्स्ड कैपिटल और वर्किंग कैपिटल आदि का खर्च भी शामिल किया गया है.
फिक्स्ड कैपिटल (Fixed Capital)
इसमें मशीन, पैकेजिंग मशीन, इक्विपमेंट आदि खर्च शामिल है.
वर्किंग कैपिटल (Working Capital)
इसमें सेक्शन में स्टाफ का 3 माह का वेतन और उसमें लगने वाले रॉ मैटेरियल और यूटिलिटी प्रोडक्ट का खर्च भी शामिल किया गया है. इसके साथ ही किराया, बिजली, टेलीफोन, पानी का बिल जैसे खर्च भी हैं.
मशीनरी (Machinery)
इसके लिए आपको कई तरह की मशीनरी और चीजों की जरूरत पड़ेगी जैसे -
शिफ्टर (Shifter)
डो मिक्सर (Dough Mixer)
प्लेटफॉर्म बैलेंस (Platform Balance)
इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड ओवन ( Electrical Operated Oven)
मार्बल टेबल टॉप (Marble Table Top)
चकला-बेलन ( Chakla Belan)
एलूमिनियम के बर्तन ( Aluminium utensils)
रैक्स (Racks)
इस तरह के कम निवेश वाले व्यवसायों सम्बंधित अधिक जानकारी पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट से जुड़े रहें...
ये खबर भी पढ़े: किसान क्रेडिट कार्ड के लिए नहीं लगाना होगा बैंको का चक्कर, इस राज्य में होगा कृषि वित्त निगम का गठन
Share your comments