Business Ideas: कम निवेश में अगर आप भी अपना खुद का बिजनेस करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए ऐसे टॉप 3 बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिसे आप अपने घर से भी सरलता से शुरू कर सकते हैं. दरअसल, जिन बेहतरीन बिजनेस की हम बात कर रहे हैं, वह कपड़ों में कढ़ाई, ब्रेड बनाना और जानवरों के खाने का बिजनेस/ Embroidery on Clothes, Bread Making, Animal Feeding Business है.
ये तीनों ही बिजनेस आपको सालभर अच्छी मोटी कमाई कमा कर देंगे. ऐसे में आइए इन कम बजट के बेहतरीन बिजनेस आइडिया/Business Ideas के बारे में विस्तार से जानते हैं, ताकि आप सरलता से इन्हें शुरू कर सकें.
कम बजट के टॉप 3 बिजनेस आइडिया/ Top 3 Low Budget Business Ideas
कपड़ों में कढ़ाई का व्यवसाय/Cloth Embroidery Business
आज के इस आधुनिक समय में ज्यादातर लोगों को सुंदर दिखने के लिए कढ़ाई वाले कपड़े पहनना काफी पसंद कर रहे हैं क्योंकि वह देखने में काफी आकर्षक लगते हैं. इसलिए कपड़ों पर कढ़ाई का व्यवसाय/ Clothing Embroidery Business आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. खासकर उन महिलाओं के लिए जो घर बैठे काम करने की इच्छुक है. इस व्यवासय को शुरू करने के लिए आपको करीब 50,000 रुपये से लेकर 1,00,000 रुपये तक निवेश करना होगा. ताकि आप इन पैसो से कपड़ों की कढ़ाई की मशीन व अन्य जरूरी सामग्री जैसे कि सूई, डोरे, कैंची, फ्रेम और पेंसिल आदि को खरीद सके.
ब्रेड बनाने का व्यवसाय/Bread Making Business
ब्रेड बनाने के काम को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है. वर्तमान समय में बाजार में ब्रेड खाने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. क्योंकि यह सबसे कम समय में तैयार होने वाला ब्रेकफास्ट में आता है जोकि आसानी से बन जाता है. इसलिए ब्रेड बनाने का बिजनेस/ Bread Making Business आपके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन हो सकता है. जिससे आप कम निवेश और घर में ही शुरू कर सकते है. इस बिजनेस को सही से चलाने के लिए आपको मैदा, ग्लूटेन, ब्रेड इंप्रूवर, कैल्शियम पाउडर, सुखी खमीर, नमक, चीनी, तेल, पैकिंग के लिए सामग्री की और ब्रेड बनाने के लिए मशीन की आवश्यकता पड़ेगी, जिसके लिए आपको करीब एक लाख रुपये तक खर्च करना होगा.
ये भी पढ़ें: युवाओं के लिए कम बजट में ज्यादा आमदनी देने वाले टॉप 3 बिजनेस
जानवरों के खाने का उत्पाद बनाना/Animal feed Business
अगर आपको जानवरों से प्यार है, तो ऐसे में आप जावनरों का अच्छा बिजनेस कर सकते हैं. साथ ही आप जानवरों का खाना बनाने वाला व्यवसाय शुरू कर मोटी कमाई कर सकते हैं. जोकि ज्यादातर डेयरी तथा मुर्गी पालन/Poultry वाले उपयोग करते हैं. अगर आप भी इस तरह के क्षेत्र से संबंध रखते हैं तो ये आपके लिए काफी मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है. जानवरों के आहार के लिए आपको फ़ीड क्रशर, फीड मिक्सर, फ़ीड पेलेट मशीन, सीलर, प्रसंस्करण कच्चे माल, मछली का भोजन, मक्का, सोयाबीन, मट्ठा पाउडर और रेपसीड भोजन की आवश्यकता पड़ेगी. इसके लिए आपको अधिक खर्च भी नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि ये सभी सामग्री आपको उचित रेट पर बाजार व मंडी में सरलता से मिल जाएगी.
Share your comments