1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

Business Idea: युवाओं के लिए कम बजट में ज्यादा आमदनी देने वाले टॉप 3 बिजनेस

High Earning Business Idea: आज के दौर में नौकरी से कहीं अधिक कमाई अपने खुद के काम में है. अगर आप भी अपनी आय को बढ़ाना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिसे आप कम बजट में सरलता से आवेदन कर सकते हैं.

लोकेश निरवाल
कम बजट के बिजनेस आइडिया (Image Source: Social Media)
कम बजट के बिजनेस आइडिया (Image Source: Social Media)

Business Idea: युवा अधिक पैसे कमाने के लिए हर दिन नए बिजनेस आइडिया/New Business Idea की तलाश करते रहते हैं, जो कि कम पूंजी में शुरू होकर ज्यादा से ज्यादा मुनाफ़ा दे सकें. अगर आप भी ऐसा कोई बिजनेस शुरू करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो ऐसे में आज हम आपके लिए कम बजट के टॉप 3 बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं. दरअसल, जिन बिजनेस की हम बात कर रहे हैं. उनकी सबसे अच्छी खासियत यह है कि यह बिजनेस लगभग 50 हजार से 1 लाख रुपए की लागत में शुरू हो जाएंगे.

इन टॉप 3 बिजनेस आइडिया को आप गांव व शहर दोनों ही जगहओं पर सरलता से शुरू कर सकते हैं. आइए इन बिजनेस के बारे में विस्तार से जानते हैं...

रेस्टोरेंट बिज़नेस/Restaurant Business

इस भागदौड़ भरी जिंदगी में कई लोगों के पास घर पर खाना बनाने का समय नहीं होता है. वह स्वादिष्ट खाना खाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पैसा खर्च करते हैं. ऐसे में बाजार में खाने के थेले और रेस्टोरेंट की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में आप अपना खुद का एक छोटा रेस्टोरेंट शुरू कर अच्छी मोटी कमाई कर सकते हैं.

रेडीमेड नमकीन और नाश्ते की दुकान/Readymade snacks and breakfast shop

मौजूदा समय में अधिकतर महिलाएं नौकरी करती हैं, इसलिए कई बार उनके पास इतना समय नहीं होता हैं कि वह घर पर नाश्ता बना सकें. ऐसे में अगर आप छोटे स्तर पर रेडीमेड नमकीन और नाश्ते की दुकान शुरू करते हैं, तो आप कुछ ही महीनों में हजारों-लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं. बता दें कि इस बिजनेस में बहुत कम निवेश करना होता है. इसके लिए एक अच्छे रसोइया की ज़रूरत होती है.

ये भी पढ़ें: कृषि क्षेत्र के कम निवेश वाले टॉप 5 बिजनेस, मिलेगा बंपर मुनाफा!

कैटरिंग बिज़नेस/Catering Business

आज के दौर में यह दूसरा सबसे ज्यादा कमाई देने वाला बिजनेस में से एक है. अक्सर शादी, जन्मदिन और अन्य दूसरे फंक्शन आदि में कैटरिंग वालों को बुलाया जाता है. ताकि वह कम बजट में अच्छा खाना अपने रिस्तेदारों के लिए बनवा सकें. ऐसे में आप इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. इसमें अच्छा खाना बनाने वाले व्यक्ति और कुछ कर्मचारियों की ज़रूरत पड़ती है. 

English Summary: Business idea High income business ideas for youth low budget business Published on: 16 April 2024, 04:37 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News