1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

अचार मेकिंग को बनाएं रोजगार का साधन, होगा बंपर मुनाफा

सदियों से अचार खान-पान के रूप में हमारी संस्कृति का हिस्सा रहा है. भारत के अलग-अलग प्रदेशों में इसे बनाने के अलग-अलग तरीके हैं. खाने में छोटी सी जगह रखने वाली सामग्री अचार भोजन को कई गुणा ज्यादा स्वादिष्ट बनाने की क्षमता रखता है. शायद यही कारण है कि अचार मेकिंग बिजनेस आज़ के समय में सबसे तेज़ी से फैलने वाला व्यापार बनता जा रहा है. चलिए आज़ हम आपको बतातें हैं कि कम लागत में अधिक से अधिक मुनाफा आप अचार बनाकर कैसे कमा सकते हैं -

सिप्पू कुमार
achhar

सदियों से अचार खान-पान के रूप में हमारी संस्कृति का हिस्सा रहा है. भारत के अलग-अलग प्रदेशों में इसे बनाने के अलग-अलग तरीके हैं. खाने में छोटी सी जगह रखने वाली सामग्री अचार भोजन को कई गुणा ज्यादा स्वादिष्ट बनाने की क्षमता रखता है. शायद यही कारण है कि अचार मेकिंग बिजनेस आज़ के समय में सबसे तेज़ी से फैलने वाला व्यापार बनता जा रहा है. चलिए आज़ हम आपको बतातें हैं कि कम लागत में अधिक से अधिक मुनाफा आप अचार बनाकर कैसे कमा सकते हैं -

इस काम को शुरू करने के लिए आपके पास लगभग 800 वर्गफुट की जगह उपल्बध होनी चाहिए, जिसका मतलब यह है कि अगर आप चाहें तो यह काम अपने घर में भी शुरू कर सकतें हैं. बस ध्यान रहे कि अचार को बनाने, सुखाने  और पैक करने के लिए जिस जगह को आप चुनाव कर रहे हो, वह सवच्छ हो और वहां आम लोगों का आना-जाना कम से कम हो.

achhhar

वहीं अगर कच्चे माल की बात करें अचार मुख्य तौर पर ताजे फलों या सब्जियों जैसे आम, अमड़ा, गाजर, शिमला मिर्च, मूली, लहसुन, कटहल, मिर्च, निम्बू, अदरख, करेला आदि से बनाएं जाते हैं. वहीं अन्य सामान में सरसों तेल, मसाले, सिरका आदि चाहिए. वैसे अचार शिशे के जार चिकनी मिट्टी के बर्तनों में अधिक सुरक्षित रहता है, तो अगर आपका बजट ठीक -ठाक है तो आप यह भी खरीद सकते हैं.

कितना लागत, कितना मुनाफा ?

इस काम को आप छोटी लागत के साथ कुछ 25 से 35 हज़ार तक के पैसों में शुरू कर सकते हैं. अगर मुनाफे की बात करें तो सोरे खर्चों को निकालने के बाद भी 35 से 45 हज़ार तक रूपया आप कमा सकते हैं.

यहां से मिलेंगें ग्राहक

आज़ के भागम भाग जिंदगी में हर कोई व्यस्त है और इस कारण जगह-जगह होटल, रेस्टोरेंट, जनरल स्टेर, कैंटीन, ढ़ाबा आदि खुल गए हैं. आप अपने अचार को बेचने के लिए इन जगहों पर संपर्क कर सकते हैं. इन जगहों पर क्योंकि अचार की खपत दैनिक होती है, इसलिए आपका माल धड़ाधड़ बिकने की उम्मीद है.

English Summary: lots of opportunities in pickles industry Published on: 23 July 2019, 04:00 PM IST

Like this article?

Hey! I am सिप्पू कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News