अगर आप भी कोई साइड बिजनेस कर मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो आपके लिए पतंग व्यापार फायदेमंद साबित हो सकता है. इसमें लागत अधिक नहीं है, जबकि मुनाफा अच्छा खासा है. सबसे बड़ी बात इस काम में अधिक मेहनत या भारी-भरकम मशीनों की जरूरत भी नहीं है. चलिए आपको पतंग व्यापार के बारे में विस्तार से बताते हैं.
सही स्थान का चयन
पतंग व्यापार के लिए आप किसी भी तरह का स्थान चुन सकते हैं. इस काम को आधा से भी कम कट्ठे जमीन में किया जा सकता है. बस इतना ध्यान रहे कि आप जो जगह चुन रहे हैं, उसमें किसी प्रकार की लिकेज, पानी टपकने या सीलन आदि का समस्या न हो. ध्यान रहे कि कागज के पतंगों को इनसे नुकसान है.
अगर घर में इसे स्टोर करना चाहते हैं, तो पतंगों को रखने, जमा करने या बनाने के लिए ऐसे स्थान का चयन करें जो रसोई से दूर हो. भारी मात्रा में कागज का रसोई के आस-पास होना खतरा है.
कहां से मिलेगी सामग्री
रंगीन पेपर, कागज, गोंद और कैंची तो आपको किसी भी स्टेशनरी की दुकान से मिल जाएगी. रही बात काठ की तो उसे आप किसी भी बाजार या ऑनलाइन शौपिंग साइट जैसे- अमेजन या फ्लिपकार्ट आदि से ले सकते हैं. इन सामानों को होलसेल रेट पर खरीदने में फायदा होगा.
कैसे बनाएं पतंग
पतंग बनाने का काम भौतिक विज्ञान के नियमों पर आधारित है, हालांकि इसमें अधिक मेहनत नहीं है. आपको बस पेपर को डायमंड आकार में काटना है और काठ को इस तरह गौंद से चिपकाना है, जिससे चारो खाने कवर हो जाए. ऊर्ध्वाधर रेखा वाले काठ को सीधे चिपकाना है, जबकि क्षैतिज रेखा वाले काठ को इस तरह हल्का बल देते हुए चिपकाना है कि वो लगभग सेमी सर्कल के आकार में आ जाए. आपकी पतंग तैयार है. वैसे इस बारे में कई वीडियो यू ट्यूब पर भी है, जिसमें अलग-अलग तरह से पतंग बनाना बताया गया है.
लागत
आप चाहें तो स्थानीय बाजार में होलसेल से भी पतंग कम कीमत में खरीदकर अधिक दामों में बेच सकते हैं. औसत लागत की बात करें तो इसमें आपको एक पतंग 2 रूपए का पड़ेगा, जिसे आप 5 से 10 रूपए में बेच 8 रूपए तक का मुनाफा कमा सकते हैं.
बसंत पर होगा फायदा
सांस्कृतिक रूप से हमारे यहां बसंत पंचमी के दिन पतंगों को उड़ाने की खास परंपरा है. ऐसे में फरवरी से पहले काम को जमा लेना आपके लिए फायदेमंद है.
Share your comments