MFOI 2024 Road Show
  1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

Business Ideas: पतंजलि फ्रेंचाइजी से हर महीने होगी लाखों में कमाई, जानें स्टेप बाय स्टेप पूरी डिटेल

Business Ideas: आज हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस लेकर आए हैं, जिसे एक बार शुरू करने के बाद आप प्रति माह हजारों-लाखों की कमाई कर सकते हैं, जिस बिजनेस की हम बात कर रहे हैं, वह पतंजलि की फ्रेंचाइजी का बिजनेस है. यहां जानें कि पतंजलि की फ्रेंचाइजी/Patanjali Franchise कैसे लें.

लोकेश निरवाल
पतंजलि फ्रेंचाइजी बिजनेस आइडिया’, सांकेतिक तस्वीर
पतंजलि फ्रेंचाइजी बिजनेस आइडिया’, सांकेतिक तस्वीर

आज के दौर में हर कोई अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहता है. ताकि वह अपनी आय को बढ़ा सके. लेकिन कुछ लोगों के पास व्यवासय शुरू करने के ले प्रर्याप्त राशि नहीं होती, तो कुछ को बिजनेस के लिए आइडिया नहीं मिलता है. अगर आप भी इसी परेशानी के चलते अपना बिजनेस नहीं शुरू कर पा रहे हैं, तो घबराएं नहीं आज हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया/Business Idea लेकर आए हैं, जिसे एक बार शुरू करके आप हर महीने अच्छा मुनाफा पा सकते हैं साथ ही इस बिजनेस में आपको नुकसान का भी सामना नहीं करना पड़ेगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस बिजनेस की हम बात कर रहे हैं, वह ‘पतंजलि फ्रेंचाइजी बिजनेस आइडिया’/Patanjali Franchise Business Idea है. इसमें आपको पंतजलि ब्रांड के सामान को होलसेल पर बेचना होगा. इसके लिए आपको फ्रेंचाइजी लेनी होगी.

पतंजलि फ्रेंचाइजी बिजनेस से मिलेगा अच्छा मुनाफा

भारतीय बाजार में लोगों के द्वारा पतंजलि के उत्पादों को काफी अधिक पसंद किया जाता है. देखा जाए तो पिछले कुछ सालों से पंतजलि के लगभग सभी उत्पादों ने बाजार में अपनी एक अलग पहचान बना ली, जिसके चलते यह भारत में एक जाना-माना ब्रांड बन चुका है. ऐसे में आपके लिए पंतजलि फ्रेंचाइजी अच्छा विकल्प साबित हो सकती है. आइए जानते हैं कि पतंजलि की डीलरशिप/ पंतजलि फ्रेंचाइजी कैसे ली जाती है.

पतंजलि की फ्रेंचाइजी कैसे लें?

पंतजलि की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको सबसे पहले पतंजलि के डीलरशिप ओनर से संपर्क करें. जो आपको इसकी फ्रेंचाइजी लेने की सभी तरीको के बारे में जानकारी देंगे. इस बार आपको पंतजलि की फ्रेंचाइजी मिल जाएगी, तो इसे आप हर महीने आसानी से मोटी कमाई कर सकते हैं. आप चाहे तो पंतजलि के उत्पादों को होलसेल या फिर रिटेल पर भी बैचकर अपने बिजनेस को शुरू कर सकते हैं.

पंतजलि की फ्रेंचाइजी ऐसे मिलेगी ऑनलाइन

पतंजलि की फ्रेंचाइजी ऑनलाइन लेने के लिए आपको पंतजलि की आधिकारिक मेल आईडी patanjali.dealership@gmail.com से डिलर से संपर्क करें, जो आपको फ्रेंचाइजी का फॉर्म देगा और फिर आपको कुछ जरूरी जानकारी के साथ भरकर उसे वापस मेल कर देना है. अगर आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी सही पाई जाती है, तो आपसे कुछ ही दिनों में पतंजलि के हेड ऑफिस के अधिकारिक संपर्क करेंगे, जो आपको पतंजलि की फ्रेंचाइजी से जुड़ी जानकारी देंगे और इसी के साथ आपको पतजंलि की फ्रेंचाइजी मिल जाएगी.

पतजंलि की फ्रेंचाइजी लेने के लिए कितन जगह

अगर आप पतंजलि की फ्रेंचाइजी लेकर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास कम से कम 350 वर्ग फीट तक की जगह होना जरूरी है. इसके अलावा आपके आस-पास के क्षेत्र की आबादी भी देखी जाएगी कि वह लोग के रहने की संख्या क्या है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिस जगह पर आप इस व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं. वह की आबादी कम से कम 1 लाख तक होना चाहिए.

पतजंलि की फ्रेंचाइजी में लागत और मुनाफा

पतंजलि की फ्रेंचाइजी का बिजनेस शुरू करन के लिए आपको अन्य बिजनसे के मुकाबले अधिक धन खर्च करना होगा. इसकी फ्रेंचाइजी लेने के लिए लगभग 5 से 7 लाख रुपये खर्च करने होंगे. वही, अगर हम इसके मुनाफे की बात करें, तो इसके आप हर महीने हजारों-लाखों की कमाई कर सकते हैं. यह ऐसा बिजनेस है, जो सालभर चलता है. इसमे नुकसान की संभावना बेहद कम होती है.  

English Summary: How to get patanjali franchise profitable business idea Published on: 05 June 2024, 02:44 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News