1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

Mobile Tower लगवाकर हर महीने कमाएं रुपए, जानिए इसकी पूरी प्रक्रिया

कई लोगों के पास खाली जमीन, प्लॉट या मकान होते हैं, जिसका वह किसी प्रकार से उपयोग भी नहीं करते हैं. अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं, तो आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया (Business idea) बताने जा रहे हैं, जो आपको हर महीने अच्छा पैसा कमाने का मौका देगा.

कंचन मौर्य
Business
Business Ideas

कई लोगों के पास खाली जमीन, प्लॉट या मकान होते हैं, जिसका वह किसी प्रकार से उपयोग भी नहीं करते हैं. अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं, तो आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया (Business idea) बताने जा रहे हैं, जो आपको हर महीने अच्छा पैसा कमाने का मौका देगा. हम खाली जमीन, प्लॉट या मकान में मोबाइल टावर लगवाकर पैसा कमाने (Making money by installing mobile towers) की बात कर रहे हैं.

आजकल कई कंपनियां मोबाइल टावर लगवाने के लिए ऑफर देती हैं, जिसे आप अपने जमीन पर लगवाकर अच्छी आमदनी कमा सकते हैं. बता दें कि गांव और शहर, दोनों जगह के लोग अपनी जमीन पर मोबाइल टावर लगवा सकते हैं. अगर आप इसकी पूरी प्रक्रिया (The process of installing mobile towers) जानना चाहते हैं, तो हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ते रहिए.

मोबाइल टावर लगवाने के लिए जगह (Space for installing mobile towers)

अगर आप शहर में रहते हैं, तो मोबाइल मोबाइल टावर लगवाने के लिए 2000 स्क्वायर फीट जगह होनी चाहिए. आप गांव में रहते हैं, तो आपके पास 2500 स्क्वायर फीट जगह होनी चाहिए. यह जमीन ऐसी जगह हो, जहां मोबाइल टावर आसानी से लग जाए, साथ ही जगह के आस-पास ज्यादा आबादी नहीं होनी चाहिए.

मोबाइल टावर बिना निवेश लगवाएं (Install mobile towers without investment)

खास बात है कि आपसे कंपनी कोई पैसा नहीं लेती है, बल्कि जितना भी लागत लगती है, वह कंपनी द्वारा ही दी जाती है.

मोबाइल टावर लगवाने के लिए आवश्कताएं  (Requirements for installation of mobile towers)

  • जहां मोबाइल टावर लगवाना है, वहां उपभोक्ताओं को उसकी बहुत आवश्यकता होनी चाहिए.

  • मोबाइल टावर लगवाने वाली कंपनी आपके जमीन से जुड़ी सारी ज़रूरी जांच करती है.

  • कंपनी जमीन के मालिक से एग्रीमेंट करवाती है. इसके लिए जमीन मालिक को कुछ पैसे भी दिए जाते हैं.

  • किसी अस्पताल या उसके 100 मीटर के दायरे में मोबाइल टावर नहीं लगवा सकते हैं.

  • विशेष परिस्थितियों में आप अपने घर की छत पर मोबाइल टावर लगावा सकतें हैं.

  • अगर आपकी जमीन कंपनी के लिए उपयोगी है, तो मोबाइल टावर लगवाने का काम शुरू कर दिया जाएगा.

मोबाइल टावर लगवाने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ (Documents required for installation of mobile towers)

  • स्ट्रक्चरल सेफ्टी सर्टिफिकेट

  • नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट फ्रॉम लैंड ओनर और बिल्डिंग ओनर

  • नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट FROM म्युनिसिपेलिटी

  • बांड पेपर और एग्रीमेंट

मोबाइल टावर वाली कंपनियां (Mobile towers Companies)

  • Aircel

  • American Tower Co India Ltd

  • Bharti Infratel

  • BSNL Telecom Tower Infrastructure

  • Essar Telecom (ETIPL)

  • GTL Infrastructure

  • HFCL Connect Infrastructure – Infotel Group

  • Idea Telecom Infrastructure

मोबाइल टावर लगवाने वाली कंपनियां (Companies installing mobile towers)

मोबाइल टावर लगवाने के लिए आवेदन (Application for installation of mobile tower)

आपको आवेदन करने के लिए उपयुक्त कंपनियों से संपर्क करना होगा. इसके लिए आप कंपनी के हेल्पलाइन नंबर, ईमेल आईडी या फिर उनकी वेबसाइट पर जा सकते हैं. यहां आपको आवेदन करने के लिए फॉर्म मिल जाएगा. ध्यान रहे कि मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर कई कंपनियां ठगी भी करती हैं. ऐसे में आपको विशेष सावधान बरतनी होगी.  

मोबाइल टावर लगवाने से लाभ (Benefits of installing mobile towers)

आप मोबाइल टावर लगवाकर कितना पैसा कमा सकते हैं, यह आपकी जगह पर निर्भर करता है. मगर फिर भी   50 हजार रुपए का किराया लेकर अच्छा कमा सकते हैं. अगर आपकी जगह किसी बड़े शहर में है, तो फिर आप 1 लाख रुपए से भी ज्यादा किराया लेकर पैसा कमा सकते हैं.

English Summary: Earn lakhs of rupees by installing Mobile Tower on vacant land Published on: 30 July 2020, 01:46 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News