1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

हर महीने कमाने हैं 30 हजार रुपए, तो ये 5 बिजनेस करें शुरू

आज देश कोरोना वायरस के संकट से गुजर रहा है. सभी लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं. सभी लोगों को वर्क फ्रॉम होम दे दिया गया है. कई लोग ऐसे हैं, जिनकी इसमें नौकरी भी चली गई है. वे फिलहाल कुछ कमाई नहीं कर पा रहे हैं. इस वक्त बिजनेसमैन समेत कई नौकरी वाले परेशान हैं. अगर आपके साथ भी ऐसी कोई दिक्कत है, तो एकदम परेशान न हों. आज हम आपको वर्क फ्रॉम होम यानी घर बैठे काम करने के लिए कई आइडिया देने वाले हैं. इससे आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं.

कंचन मौर्य
5 Business Ideas

आज देश कोरोना वायरस के संकट से गुजर रहा है. सभी लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं. सभी लोगों को वर्क फ्रॉम होम दे दिया गया है. कई लोग ऐसे हैं, जिनकी इसमें नौकरी भी चली गई है. वे फिलहाल कुछ कमाई नहीं कर पा रहे हैं. इस वक्त बिजनेसमैन समेत कई नौकरी वाले परेशान हैं. अगर आपके साथ भी ऐसी कोई दिक्कत है, तो एकदम परेशान न हों. आज हम आपको वर्क फ्रॉम होम यानी घर बैठे काम करने के लिए कई आइडिया देने वाले हैं. इससे आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं.

  1. ग्राफिक डिजाइनर

  2. एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर डेवलपर

  3. ऑनलाइन अकाउंटेंट

  4. पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर

  5. मार्केट रिसर्च एनालिस्ट

इन 5 विकल्पों के जरिए आप घर बैठे ऑनलाइन अच्छा बिजनेस कर सकते हैं. इससे आप हर महीने 20 से 30 हजार रुपए कमा पाएंगे, तो चलिए आपको इस तरह बिजनेस शुरू करने की कुछ जानकारी देते हैं.

मार्केट रिसर्च एनालिस्ट

इस वक्त कॉरपोरेट सेक्टर में मार्केट रिसर्च एनालिस्ट की काफी डिमांड बढ़ गई है. ऐसे में आप घर बैठे इस तरह का कोई काम कर सकते हैं. बता दें कि इसमें आपको कंपनी प्रोडक्ट, उसकी क्वॉलिटी और उसके दामों की जानकारी कस्टमर्स को देनी होती है, साथ ही कस्टमर्स की राय जाननी होती है. आपको इस रिसर्च की सारी जानकारी कंपनी को देनी होती है. बता दें कि आप इस बिजनेस को पार्ट टाइम भी बना सकते हैं. इस तरह आप कंपनियों से प्रोजेक्ट ले सकते हैं. आप कंपनी के इम्प्लॉइ बन सकते हैं. इसमें आपको प्रोडक्ट की क्वॉलिटी पर ज्यादा ध्यान देना होता है. इस काम के लिए कंपनी आपको हर महीने 20 से 30 रुपए देती है.

ऑनलाइन अकाउंटेंट

इन दिनों ऑनलाइन अकाउंटेंट की भी काफी डिमांड है, इसलिए आप कंपनियों से टाइअप कर सकते हैं. इसके साथ ही कंपनियों के अकाउंट्स हैंडल कर सकते हैं. इस तरह आप हर महीने 15 से 20 हजार रुपए कमा सकते हैं. ध्यान दें कि इस काम को करने के लिए आपको अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की अच्छी जानकारी होनी चाहिए. इससे आप अच्छी तरह इस काम को कर पाएंगे. बता दें कि इसके लिए ऑनलाइन कई अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर भी दिए गए है. आप इस काम में इन सॉफ्टवेयर की मदद ले सकते हैं.

ग्राफिक डिजाइनर

मीडिया हाउस, फिल्म और ऐड एजेंसियां में ग्राफिक डिजाइनर की काफी डिमांड होती है. ऐसे में आप यह काम भी कर सकते हैं. इस काम में आपको 10 से 16 हजार रुपए मिल जाएंगे. बता दें कि मीडिया हाउस, फिल्म और ऐड एजेंसियां इस तरह के प्रोजेक्ट देती हैं. ध्यान दें कि ग्राफिक डिजाइनिंग के लिए कई सॉफ्टवेयर आते हैं. इसमें आप अपनी क्रिएटिव स्किल दिखाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं. 

एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर डेवलपर 

आज का दौर आधुनिक तकनीक का है. इसमें नए-नए फीचर्स के साथ फोन, कम्प्यूटर, लैपटॉप, टैब लॉन्च होते रकते हैं. ऐसे में नए ऐप्स और सॉफ्टवेयर डेवलपर्स के काम की डिमांड बढ़ गई है. आप इस बिजनेस में काफी मुनाफा कमा सकते हैं. बता दें कि आप ऑनलाइन ऐप डेवलपमेंट से अच्छा पैसा कमा सकते हैं. कई कंपनियां हैं, जो ऐसे प्रोजेक्ट देती हैं. इससे आप हर महीने 20 से 30 हजार रुपए कमा सकते हैं. ध्यान दें कि इस काम को करके आप क्रिएटिव स्किल, नए सॉफ्टवेयर डेवलपिंग आइडिया, नए एप्लिकेशन डिजाइन और प्रोग्राम्स, फीचर्स को बेहतर बना सकते हैं.

 

पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर

यह काम आप कम्प्यूटर पर आसानी से कर सकते हैं. इसमें आपको क्लाइंट से मिलना, ट्रैवलिंग और कॉन्फ्रेंस अटेंड करना होता है. इसके साथ ही, क्लाइंट्‌स को फाइनेंशियल एडवाइज देनी होती है. बता दें कि इस काम को करके आप हर महीने 27 से 30 हजार रुपए कमा सकते हैं. इसके लिए आपके पास प्रोफेशनल डिग्री होनी आवश्यक है.

ये खबर भी पढ़ें:बिना छेड़छाड़ किए मधुमक्खियों से निकालें शहद, कमाएं अच्छा मुनाफ़ा

English Summary: earn 30 thousand rupees every month from these 5 business Published on: 27 March 2020, 08:12 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News