गोबर जिसका नाम सुनकर लोग मुँह बना लेते थे आजकल इसकी डिमांड भारतीय बाजारों में खूब बढ़ गई है. अगर आप कम निवेश में खुद का व्यवसाय करने की सोच रहें है तो आज हम अपने इस लेख में गोबर से बनी 3 चीजों के व्यवसायों के बारे में बताएंगे जो भविष्य में आपको मालामाल करेंगे, तो आइए जानते हैं, इन व्यवसायों के बारे में विस्तार से...
गोबर के गमलों का व्यवसाय (Cow Dung Pots Business)
गोबर से बना गमला प्राकृतिक रूप से काफी ज्यादा उपयोगी होता है. यह गमलें मशीन द्वारा तैयार किए जाते हैं. इन गमलों की खासियत यह होती है कि इसमें मिट्टी भरकर पौधे को लगाकर कही भी रख सकते है या फिर आप चाहे तो गमला समेत ही ज़मीन में गड्ढा बनाकर दबा सकते है.
इससे पौधा को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान भी नहीं पहुँचता और गमले में लगे गोबर के द्वारा पौधे की अच्छे से ग्रोथ भी होती है. इसलिए अब इसकी डिमांड भी बाजारों में बढ़ रही है. यह व्यवसाय आपके लिए एक अच्छा और मुनाफे वाला साबित हो सकता है.
गोबर के उपलों का व्यवसाय (Cow Dung Cake Business)
आजकल गोबर से बने उपलों की ऑफलाइन से लेकर ऑनलाइन तक हर जगह डिमांड है. इसका ज्यादातर उपयोग पूजा-अर्चना और अंगीठी जलाने के लिए किया जाता है. जोकि एक बार जलाने पर आसानी से तीन से चार घंटे तक जलता रहता है.
मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती का व्यवसाय (Cow Dung Mosquito stick Business)
गोबर से बनी अगरबत्ती की भी भारतीय बाजारों में मांग बढ़ गई है. क्योंकि गोबर से बनी अगरबत्ती मच्छर भगाने में काफी ज्यादा उपयोगी मानी जाती है. इस अगरबत्ती की महक से कीड़े - मकोड़े और मच्छर सब दूर भागते है.
इसलिए अगरबत्ती का व्यवसाय आपके लिए काफी फायदे का सौदा साबित हो सकता है. इसमें आपको ज्यादा निवेश करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है. आप कम निवेश में भी इसमें अच्छा- खासा मुनाफा कमा सकते हैं.
Share your comments