आजकल महंगाई बहुत तेजी आगे बढ़ रही है. ऐसे में अगर पति-पत्नी मिलकर ना कमाएं तो घर चलाना मुश्किल हो जाएगा. हमारे देश में कई ऐसी महिलाएं हैं. जो काफी पढ़ी-लिखी होने के बावजूद बाहर जाकर काम करने में सक्षम नहीं हैं. ऐसे में आज हम आपको ऐसे चार बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें महिलाएं घर बैठे ही शुरू कर सकती हैं. इसके लिए ज्यादा पूंजी की भी आवश्यकता नहीं है. वहीं, इन व्यापार में मुनाफा भी ज्यादा है.
सिलाई का बिजनेस
महिलाओं के लिए सिलाई का काम बहुत आसान होता है. इसे वह अपना बिजनेस बना सकती हैं. इस काम से महिलाएं बढ़िया मुनाफा कमा सकती हैं. हर त्योहार में लोग नए-नए कपड़े सिलवाते हैं. ऐसे में महिलाएं केवल अपने आसपास का ही ऑर्डर उठा लें तो जबरदस्त कमाई हो सकती है. इस बिजनेस को शुरू करने में लगभग ना के बराबर पूंजी की आवश्यकता होती है.
ब्यूटी पार्लर
आजकल महिलाओं के बीच ब्यूटी पार्लर का बिजनेस काफी पॉपुलर हो गया है. छोटे लेवल पर इस बिजनेस को शुरू करने में लगभग 50 हजार रुपये तक का खर्च आता है. लेकिन इसमें कमाई ज्यादा होती है. घर में ब्यूटी पार्लर खोलने पर आसपास की महिलाएं सर्विस लेने आती हैं. इस बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन भी लगभग 40 प्रतिशत तक है. अगर इस व्यापार को सही से चलाया जाए तो महीने में आसानी से 60-70 हजार रुपये तक की कमाई हो सकती है.
यह भी पढ़ें- कम लागत में चाहते हैं ज़्यादा मुनाफ़ा, तो ज़रूर शुरू करें ये बिज़नेस
पापड़ और आचार का बिजनेस
पापड़ और आचार के बिजनेस में लागत कम और मुनाफा ज्यादा होता है. महिलाएं घर बैठे इस बिजनेस को भी शुरू कर सकती हैं. घर में आम, नींबू, मिर्च आदि का आचार बड़े आराम से बनाया जा सकता है. अगर आचार व पापड़ बनाने में किसी महिला को दिलचस्पी है तो वह इसे अपनी कमाई का जरिया बना सकती है. इस बिजनेस से कम से कम महीने की 20 हजार रुपये तक की कमाई हो जाएगी.
टिफिन सर्विस बिजनेस
बड़े शहरों में कई महिलाएं इस व्यापार को चलाकर बढ़िया मुनाफा कमा रही हैं. क्योंकि आज के समय में सभी को अपना घर छोड़कर बाहर पढ़ने या कमाने जाना पड़ता है. ऐसे में लोग बढ़िया भोजन करने को तरस जाते हैं. महिलाएं टिफिन सर्विस का काम शुरू करके अच्छी आमदनी कर सकती हैं. इस बिजनेस के लिए भी ज्यादा पूंजी की आवश्यकता नहीं है.
Share your comments