अगर आप भी खेती के कार्यों में रूचि रखते हैं, तो आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया बताने जा रहे हैं, जिसे शुरू करके आप हर महीने लाखों रूपए कमा सकते हैं. बता दें कि हरियाणा का एक शख्स अमरुद की कई किस्मों की बागवानी कर अच्छा मुनाफा प्राप्त कर रहा है, उन्होंने बैंक की नौकरी छोड़कर खेती के कार्यों में एक नई पहचान बनाई है.
हम जिस किसान की बात कर रहे हैं, उनका नाम कपिल है औऱ वह हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं. तो आइए इनकी सफलता की कहानी के बारे में बताते हैं.
बता दें कि हरियाणा जिले के सोनीपत के कपिल ने अपनी बैंक में लगी लगाई नौकरी को छोड़ कर अमरुद की खेती (Guava Farming ) करने का मन बना लिया. आज के समय में वह बैंक की नौकरी में मिलने वाली सैलरी से 4 गुना ज्यादा (4 Times More) कमा रहे हैं. इसके साथ ही वह अपने आस-पास के लोगों को भी खेती के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.
कपिल का परिचय (Kapil's Introduction)
सोनीपत के एक छोटे से गांव शहजादपुर के होनहार नौजवान कपिल ने पढ़ाई-लिखाई पूरी करने के बाद अपने करियर की शुरुआत बैंक में नौकरी करने के साथ की. जहाँ वह अपनी मेहनत के बल पर अच्छी पोस्ट प्राप्त कर लाखों रूपए अर्जित कर रहे थे. मगर कपिल अपने गाँव में ही रहना चाहते थे. इस वजह से उन्होंने अपना व्यवसाय शुरू करने की सोची और उसके बाद से अपनी ही खेतों में खेती करना शुरू कर दिया.
इस खबर को भीं पढें - गन्ने से ज्यादा मुनाफा देती है अमरूद की खेती
अमरुद की कई किस्मों की कर रहे खेती (Cultivation Of Many Varieties Of Guava)
कपिल ने अपने बाग में अमरुद की करीब 8 किस्म (About 8 Varieties Of Guava ) की बागवानी कर रहे हैं. अमरुद की कुछ ऐसी किस्म हैं, जो स्वाद में विदेशी अमरूदों को भी मात दे रही हैं. इनकी खासियत की वजह से खरीददार खुद किसान के पास अमरुद की खरीद करने आते हैं. आज के समय में वह महीने में लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं और वह अन्य युवा किसानों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं.
Share your comments