1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

Village Business Idea: गांव या छोटे कस्बों में रहकर भी हर महीने कमा सकते हैं लाखों रुपये, इन्वेस्टमेंट है बहुत कम

अगर आप गांव या छोटे कस्बों रहकर हर महीने मोटी कमाई करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. आइए, काम पर एक नजर डालें.

मुकुल कुमार
गांव में रहकर मोटी कमाई
गांव में रहकर मोटी कमाई

अगर आप बड़े शहरों की बजाय गांव या छोटे कस्बों में रहकर महीने में लाखों की कमाई करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको ऐसे तीन बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैंजिनसे आप अच्छे खासे पैसे बना सकते हैं. खास बात ये है कि इन बिजनेस के लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता भी नहीं है. आप केवल अपने आसपास के लोगों की जरुरत पूरा करके बेहतर कमाई कर सकते हैं. तो आइए उन बिजनेस पर एक नजर डालें.

डिजिटल सेवा केंद्र (Digital service center)

गांव या छोटे कस्बों में ऐसे कई लोग होते हैं, जिन्हें फॉर्म भरने, जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने, पैसा ट्रांसफर करने और आधार-पैन बनवाने में काफी परेशानी होती है. इस काम के लिए उन्हें शहर में जाना पड़ता है. ऐसे में आप गांव या छोटे कस्बों में डिजिटल सेवा केंद्र खोलकर ऑनलाइन से संबंधित सारी सुविधाएं दे सकते हैं. इसके बदले आपको अच्छे खासे पैसे मिल सकते हैं. खास कर ये केंद्र अगर किसी बैंक या सरकारी कार्यालय के बाहर हो तो ग्राहकों की कोई कमी नहीं होगी. इस बिजनेस से हर महीने आप 50 हजार से एक लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं. वहीं, इसमें इन्वेस्टमेंट भी ज्यादा से ज्यादा 60-70 हजार के बीच होगा.

फूल का बिजनेस (Flower business)

फूल का बिजनेस भी गांव या छोटे कस्बों में कमाई का बेहतर जरिया बन सकता है. दरअसल, फूल एक ऐसी चीज होती है, जिसका प्रयोग कई जगहों पर किया जाता है. जैसे कि मंदिरों में पूजा के लिए इसका हर रोज इस्तेमाल होता है. वहीं, डेकोरेशन में भी फूल काम आते हैं. इसके अलावा, परफ्यूम बनाने वाली कंपनियां भी फूल का उपयोग करती हैं. बाजार में मांग के हिसाब से आप गांव में केवल एक एकड़ जमीन में फूल उगा सकते हैं. जिससे लाखों की कमाई हो सकती है. वहीं, फूल की खेती में लागत भी ज्यादा नहीं है.

यह भी पढ़ें- हर महीने कमाएं 20 से 25 हजार रुपए वो भी घर बैठे

मिल्क सेंटर का बिजनेस (Milk center business)

गांव में मिल्क सेंटर से अच्छी कमाई हो सकती है. इसमें आपको केवल गाय की आवश्यकता होती है. उनका दूध निकालकर आप तमाम कंपनियों को बेच सकते हैं. वह फैट के हिसाब पैसे देती हैं. आमतौर पर किसानों को एक लीटर दूध पर कंपनी कम से कम 45 रुपये देती है. अगर आपके पास दो गाय हैं और वह हर रोज 20 लीटर दूध देती हैं तो आप महीने में 25 हजार रुपये से ऊपर की कमाई कर सकते हैं. बाकी फायदा क्वांटिटी पर निर्भर करता है. वहीं, तमाम कंपनियां सभी गांव में किसानों को दूध जमा करने के लिए अपनी-अपनी गाड़ी भेजती हैं. इससे किसानों का ट्रांसपोर्ट का खर्च भी बचता है.

English Summary: Business Idea Earn lakhs rupees monthly in village investment very less Published on: 02 May 2023, 05:45 PM IST

Like this article?

Hey! I am मुकुल कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News