1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

Free में आसानी से प्राप्त कर सकते हैं Aadhaar केंद्र की फ्रेंचाइजी, ऐसे करें लाइसेंस के लिए अप्लाई

वर्तमान समय में हर कोई अपना कुछ करना चाहता है ऐसे में आप Free में आसानी से Aadhaar केंद्र की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं जो आपको कम समय में अच्छा मुनाफा कमा कर देगी...

मनीशा शर्मा
aadhar card
Aadhaar card franchise

अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसा व्यवसाय बताएंगे जिसे आप आसानी से शुरू कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. ये मुनाफेदार बिजनेस Aadhaar केंद्र की फ्रेंचाइजी का है. आधार कार्ड की फ्रेंचाइजी आपको  कम समय में अच्छा मुनाफा दिलाएगा. तो आइए जानते हैं कि कैसे आप आधार कार्ड की फ्रेंचाइजी लें सकते हैं.

कैसे मिलता है इसके लिए लाइसेंस 

इस फ्रेंचाइजी को लेने के लिए आपको एक लाइसेंस लेना होगा. इस लाइसेंस को लेने के लिए आपको सबसे पहले एक  परीक्षा (Exam) पास करना होगा. जोकि  यूआईडीएआई (UIDAI) द्वारा होगा.

यह Exam यूआईडीएआई सर्टिफिकेशन (UIDAI Certification) के लिए होता है. इस एग्जाम को पास करने के बाद आधार एनरॉलमेंट (Enrollment) और बायोमीट्रिक (Bio-metric)का सत्यापन करवाना होता है. जिसके बाद आपको जो फ्रेंचाइजी लेनी है उसे आप केंद्र द्वारा मान्यता प्राप्त सेंटर में भी बदल सकते हैं. इसके लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Centre) जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होता है.

आधार कार्ड सेंटर में होने वाले जरूरी काम

1) नए आधार कार्ड बनाना.

2) आधार कार्ड का नाम,घर का पता, फोन नंबर,जन्म तारीख में हुई गलतियों को सही करना.

3) आधार कार्ड की फोटो साफ करना या बदलना.

4) आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर अपडेट करना.

5) आधार कार्ड में E-mail id अपडेट करना.

कैसे करें लाइसेंस के लिए अप्लाई 

  • आधार कार्ड सेंटर (Aadhar Card Centre) को खोलने के लिए आपको ऑनलाइन लाइसेंस (Online License) अप्लाई करना होता है. फिर एग्जाम देना होता है. एग्जाम में पास होने के बाद ही आधार कार्ड का लाइसेंस मिलता है,तो आइए जानते हैं कि कैसे लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं-

  • सबसे पहले आपको NSEIT (https://uidai.nseitexams.com/UIDAI/LoginAction_input.action) की वेबसाइट पर विजिट करना होगा.

  • वहां पर आपको Create New User का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें.

  • उसके बाद अब आपके सामने एक XML File खुल जाएगी.

  • जिसमें आपको Share Code enter करने के लिए बोला जाएगा.

  • XML File और Share Code करने के लिए आप आधार की ऑफिशियल वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/offline-kyc पर जाकर अपना offline e-aadhar डाउनलोड करें.

  • यहां से आप डाउनलोड करेंगे तो XML File और share code दोनों ही डाउनलोड हो जाएंगे. इनका इस्तेमाल ऊपर बताई गई जगह पर करना होगा.

  • इसके बाद अब सामने एक और फॉर्म आएगा जिसमें आपको कुछ निजी जानकारी देनी होगी.

  • इस फॉर्म को भर कर सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर यूजर आईडी और पासवर्ड आ जाएगा.

  • जिससे आप Aadhaar Testing and Certification के पोर्टल पर आसानी से लॉगिन कर पाएंगे.

  • फिर आप Continue के बटन पर क्लिक करें.

  • क्लिक करने के बाद एक फॉर्म आएगा, जिसमें मांगी गई जानकारी सही से भरें.

  • पूरी जानकारी भरने के बाद आपको अपना एक फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना है.

  • जिसके बाद आपको एक Preview का ऑप्शन दिखेगा. इसमें देखें की आपने फॉर्म में जो जानकारी दी है वो सही है या नहीं है.

  • फिर Declaration Box पर टिक मार्क लगाकर Proceed to submit form पर क्लिक कर दें.

 

कैसे करना है इसकी पेमेंट

  • सारी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको इसका पेमेंट करना होगा. पेमेंट करने के बाद वेबसाइट के Menu में जाकर पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • अब इसमें अपना बैंक अकाउंट (Bank Account) चुने. फिर नीचे दिए हुए Please Click Here to generate receipt ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • क्लिक करने के बाद आपको चालान की रसीद डाउनलोड कर उसे प्रिंट करवाना होगा.

ऐसे करें एग्जाम के लिए सेंटर बुक

  • फॉर्म सबमिट करने के बाद लगभग 24 से 36 घंटे के बाद वेबसाइट लॉगिन करें.

  • अब Book Center ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां पर अपना नजदीकी सेंटर चुने. इस सेंटर पर आपको आधार Exam देना है. इसके अलावा आपको तारीख और समय भी चुनना है और फॉर्म को सबमिट करना है.

  • आपको कुछ समय के बाद admit card मिल जाएगा. इस admit card को डाउनलोड कर प्रिंट करें.

English Summary: Aadhaar card franchise: You can easily get franchise of Aadhaar center in free, apply for such license Published on: 02 July 2020, 07:32 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News