1. Home
  2. विविध

TVS ने Auto Expo 2025 में पेश किया दुनिया का पहला CNG स्कूटर, जानें माइलेज, फीचर्स और कीमत!

TVS Jupiter CNG स्कूटर एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है उन लोगों के लिए जो कम खर्च में पेट्रोल और सीएनजी दोनों के विकल्प चाहते हैं. इसका बेहतरीन माइलेज, स्मार्ट फीचर्स और किफायती कीमत इसे खास बनाती है.

मोहित नागर
World’s First CNG Scooter
TVS ने पेश किया दुनिया का पहला CNG स्कूटर (Picture Credit - Bike Dekho)

World’s First CNG Scooter: ऑटो इंडस्ट्री में सीएनजी व्हीकल्स की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनियां अब इस दिशा में नए-नए प्रयोग कर रही हैं. अब तक जहां कारों में सीएनजी विकल्प देखने को मिल रहे थे, वहीं अब दोपहिया वाहनों में भी सीएनजी का विकल्प आ गया है. सबसे ताजा उदाहरण TVS Jupiter CNG स्कूटर का है, जिसे Auto Expo 2025 में पेश किया गया. TVS Jupiter CNG मॉडल फिलहाल एक कॉन्सेप्ट मॉडल है, लेकिन कंपनी इसे जल्द ही बाजार में लॉन्च कर सकती है. यह स्कूटर सीएनजी और पेट्रोल दोनों पर चल सकेगा, ठीक वैसे ही जैसे Bajaj ने अपनी Freedom 125 CNG बाइक में किया है. इस स्कूटर का डिजाइन पेट्रोल वेरिएंट से मिलता-जुलता है, जो कि 125 सीसी का होता है.

आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में TVS Jupiter CNG स्कटूर के फीचर्स, माइलेज और कीमत जानें...

(Picture Credit - Bike Dekho)
(Picture Credit - Bike Dekho)

सीएनजी और पेट्रोल दोनों के विकल्प

TVS Jupiter CNG मॉडल में 1.4 किलोग्राम का सीएनजी टैंक होगा, साथ ही इसमें 2 लीटर का पेट्रोल टैंक भी मिलेगा. इसका मतलब यह है कि यह स्कूटर पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर चल सकेगा, जो राइडर्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है, क्योंकि सीएनजी ईंधन की कीमत पेट्रोल से कम होती है, जिससे वाहन चलाने में खर्चा भी कम आएगा.

TVS Jupiter CNG Mileage
(Picture Credit - Bike Dekho)

TVS Jupiter CNG का माइलेज

TVS Jupiter CNG स्कूटर की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 1 किलोग्राम सीएनजी में 84 किलोमीटर तक चलेगा. इसका मतलब है कि सीएनजी टैंक भरने के बाद, यह स्कूटर करीब 226 किलोमीटर तक दौड़ सकता है. इससे स्कूटर के मालिकों को लंबी दूरी तय करने में कोई परेशानी नहीं होगी.

(Picture Credit - Bike Dekho)
(Picture Credit - Bike Dekho)

TVS Jupiter CNG की पावर और परफॉर्मेंस

TVS Jupiter CNG में OBD2B कंप्लायंट इंजन मिलेगा, जो 5.3bhp की पावर और 9.4Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. इस इंजन की वजह से स्कूटर का परफॉर्मेंस अच्छा होगा और राइडर्स को एक स्मूथ और आरामदायक राइड मिलेगी.

(Picture Credit - Bike Dekho)
(Picture Credit - Bike Dekho)

TVS Jupiter CNG Price

TVS Jupiter CNG की कीमत फिलहाल आधिकारिक रूप से नहीं बताई गई है, लेकिन पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 88,174 रुपये (एक्स-शोरूम) से 99,015 रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. अनुमान है कि सीएनजी मॉडल की कीमत लगभग 90,000 रुपये से 99,000 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है. हालांकि, इसके लिए एक सटीक कीमत का ऐलान लॉन्च के वक्त ही किया जाएगा.

(Picture Credit - Bike Dekho)
(Picture Credit - Bike Dekho)

TVS Jupiter CNG के फीचर्स

TVS Jupiter CNG स्कूटर में कुछ स्मार्ट फीचर्स भी हो सकते हैं, जो राइडर की सुविधा को और बढ़ा देंगे. इसमें फोन चार्ज करने के लिए USB चार्जिंग पोर्ट, स्टैंड कट ऑफ सेफ्टी सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट हो सकता है. हालांकि, सीएनजी टैंक की वजह से स्कूटर के बूट स्पेस में थोड़ी कमी हो सकती है, लेकिन इसके बावजूद यह एक बेहतरीन स्कूटर साबित हो सकता है.

English Summary: world is first TVS CNG scooter features and price unveiled at auto expo 2025 Published on: 21 January 2025, 12:13 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News