1. Home
  2. विविध

Hartalika Teej करने वाली महिलाओं को जाननी चाहिए ये जरूरी बातें, मिलेगा व्रत का पूरा फायदा

हरतालिका तीज के तारीख को लेकर अगर आप कंफ्यूज हैं, तो आपके लिए हम इस लेख में इसकी सही तिथि, मुहूर्त और पूजन विधि की पूरी जानकारी लेकर आए हैं.

अनामिका प्रीतम
Hartalika Teej
Hartalika Teej

Hartalika Teej 2022: हिंदू धर्म में तीज व्रत का बहुत बड़ा महत्व है. इसमें भारतीय सुहागन महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. ऐसे में इसी महीने आने वाले हरतालिका तीज को लेकर कुछ सुहागिन महिलाओं में अभी भी कंफ्यूजन बना हुआ है कि ये व्रत 30 अगस्त को रखें या फिर 31 अगस्त को. ऐसे में चलिए जानते हैं इस व्रत की सभी जरूरी बातें….

कब मनाएं हरतालिका तीज?

बता दें कि हरतालिका तीज का त्योहार भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. ऐसे में ये तिथि इस बार 30 अगस्त 2022 को पड़ रही है, इसलिए सुहागन महिलाएं हरतालिका तीज का व्रत (Hartalika teej vrat 2022) 30 अगस्त को रखेंगी.

हरतालिका तीज के व्रत का शुभ मुहूर्त

हरतालिका तीज के लिए तृतीया तिथि की शुरुआत 29 अगस्त यानी सोमवार को शाम 3 बजकर 21 मिनट से शुरू हो रहा है और इसकी समाप्ति 30 अगस्त यानी मंगलवार को शाम 3 बजकर 34 मिनट पर समाप्त हो रहा है. ऐसे में देखा जाए, तो उदया तिथि की मान्यता के अनुसार, हरतालिका तीज का व्रत इस बार 30 अगस्त को रखा जाएगा.  

हरतालिका तीज के व्रत के लिए पूजन विधि

सुहागिन महिलाओं को हरतालिका तीज के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करना होता है और स्वच्छ कपड़े पहनने होते हैं. इसके बाद फिर हाथ में जल लेकर व्रत करने का संकल्प लेना होता है. इस अवसर पर सुहागन महिलाएं अपना सोलह श्रृंगार कर पूजा आरंभ करती हैं.

ये भी पढ़ें: Hartalika Teej Special Gujiya: हरतालिका तीज पर बनाएं सूजी की गुजिया, जानें इससे बनाने की पूरी विधि

इस दिन महिलाएं माता पार्वती, शिव जी और गणेश जी की मिट्टी की प्रतिमाएं बनाकर एक चौकी स्थापित करती हैं और देवी पार्वती को श्रृंगार का सामान अर्पित करती हैं. इस व्रत में महिलाएं पूरे दिन निर्जला उपवास रखते हुए माता पार्वती और भगवान शिव से अपने पति को दीर्घायु और सुखी जीवन के लिए आशीर्वाद प्राप्त करती हैं.

30 अगस्त की पूजा के लिए शुभ समय-

सुबह की पूजा के लिए शुभ समय- सुबह 9 बजकर 33 मिनट से लेकर 11 बजकर 05 मिनट तक

शाम की पूजा के लिए शुभ समय- शाम 3 बजकर 49 मिनट से लेकर रात 7 बजकर 23 मिनट तक

इसके अलावा अगर आप चाहें, तो प्रदोष काल में हरतालिका तीज की पूजा शाम 6 बजकर 34 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 50 मिनट तक कर सकते हैं.

English Summary: Women doing Hartalika Teej should know these important things, they will get full benefit of fasting Published on: 25 August 2022, 12:23 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News