Teachers Day: किसी भी देश के विकास में सबसे बड़ा योगदान उस देश के शिक्षकों का होता है. ऐसे में हर साल 5 सितंबर को देश के शिक्षकों के सम्मान और उप-राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णनन की याद में शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है. इस दिन भारत के पहले उप-राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णनन का जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ था. वह देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति के अलावा एक महान विचारक, दार्शनिक और स्वतंत्रता सेनानी भी रहे हैं. उनको देश का सबसे सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा जा चुका है.
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शिक्षक दिवस 5 सितंबर को देश के 75 शिक्षकों को भारत के शिक्षा के सर्वोच्च सम्मान “राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड 2023” से सम्मानित करेंगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नई दिल्ली के विज्ञान भवन में इन 75 चयनित पुरस्कार विजेताओं को 'राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित करेंगी. इस पुरस्कार में हर एक शिक्षक को 50000 रुपये की राशि के साथ एक रजत पदक दिया जाएगा.
क्या होता है इस दिन
हर वर्ष इस दिन यानि की 5 सितबंर को देश के स्कूलों में धूम-धाम से शिक्षक दिवस मनाया जाता है. केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों में इस एक दिन स्कूल के बच्चे शिक्षक के रुप में स्कूल का संचालन करते हैं और स्कूलों में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है. इसके बाद शाम को वह अपने गुरुजन और शिक्षकों को सम्मानित करते हैं.
ये भी पढे़ं: राष्ट्रीय खेल दिवस: जानें इसका इतिहास और जादूगर ध्यान चंद के बारे में
इसके बाद शाम को वह अपने गुरुजन और शिक्षकों को सम्मानित करते हैं.
Share your comments