1. Home
  2. विविध

शराब का ठेका खोलने के लिए क्या-क्या जरूरी है? जानिए पूरी जानकारी

How to open a liquor shop: दारू का ठेका खोलना फायदेमंद हो सकता है, लेकिन इसके लिए एक्साइज डिपार्टमेंट से लाइसेंस जरूरी है, जिसकी लागत 50 हजार से 20 लाख रुपये तक हो सकती है. यहां जानें इस बिजनेस से जुड़े ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन क्या-क्या है?

KJ Staff
How to open a liquor shop
How to open a liquor shop (सांकेतिक तस्वीर)

Liquor Store: दारू का ठेका खोलना एक लाभदायक व्यवसाय हो सकता है, लेकिन इसके लिए सही जानकारी और कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करना जरूरी है. अगर आप इस बिजनेस में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. शराब के ठेके का बिजनेस (Liquor Contract Business) शुरू करने के लिए आपको सरकार से लाइसेंस लेना होगा. इसके बाद ही आपको इस बिजनेस से जुड़े अन्य कार्यों को पूरा करने पर ध्यान देना चाहिए. क्योंकि ठेके के लिए लाइसेंस लेना बेहद मुश्किल काम होता है.

दारू का ठेका खोलने के लिए लाइसेंस कैसे प्राप्त करें?

एक्साइज डिपार्टमेंट से लाइसेंस लेना:

  • शराब बेचने के लिए सरकार से अनुमति यानी लाइसेंस प्राप्त करना जरूरी है.
  • इसके लिए आपको अपने राज्य के एक्साइज डिपार्टमेंट में आवेदन करना होगा.
  • लाइसेंस प्राप्त करने के लिए 50,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक खर्च हो सकते हैं.

लाइसेंस के प्रकार:

  • FL-3 (Hotel Bar License) - 4 लाख से 20 लाख रुपये तक का खर्च.
  • FL-2 (Restaurant Bar License) - 1 लाख से 12 लाख रुपये तक का खर्च.
  • FL-3-A (Resort Bar License) - 50 हजार से 3 लाख रुपये तक का खर्च.
  • FL-4 (Civilian Club License) - 2 लाख से 4 लाख रुपये तक का खर्च.
  • RWS-2 (Retail Liquor Shop License) - 50 हजार से 1 लाख रुपये तक का खर्च.

लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करें?

ऑनलाइन आवेदन

  • अपने राज्य के एक्साइज डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और आवेदन फॉर्म भरें.
  • शुल्क जमा करें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.

ऑफलाइन आवेदन

  • नजदीकी एक्साइज डिपार्टमेंट ऑफिस जाएं.
  • आवश्यक फॉर्म भरें और संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें.
  • दस्तावेज़ जमा करें और लाइसेंस शुल्क का भुगतान करें.

दारू का ठेका खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज़

  1. भूमि के कागजात (Property Documents)
  2. लीज़ एग्रीमेंट (यदि दुकान किराए पर हो)
  3. आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी (ID Proofs)
  4. राशन कार्ड, बिजली बिल की कॉपी (Address Proof)
  5. फोटो (Passport Size Photo)
  6. बैंक डिटेल (Bank Account Details)
  7. बिजनेस पैन कार्ड (Business PAN Card)
  8. जीएसटी नंबर (GST Number)
  9. ईमेल आईडी और फोन नंबर (Email ID & Phone Number)

ठेके के लिए अन्य जरूरी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन

  • Shop License – नगर निगम या नगरपालिका से लेना होगा.
  • MSME रजिस्ट्रेशन – ठेका छोटे उद्योगों की श्रेणी में आता है, इसलिए MSME में रजिस्टर कराना फायदेमंद रहेगा.
  • GST रजिस्ट्रेशन – शराब की बिक्री पर जीएसटी लागू नहीं होता, लेकिन रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होता है.

दारू का ठेका खोलने में लागत और सुरक्षा

  • ठेके खोलने में 50 हजार से 20 लाख रुपये तक का खर्च आ सकता है.
  • ठेके के आसपास सुरक्षा का विशेष ध्यान देना जरूरी है.
  • शराब की दुकान पर झगड़े या कानून व्यवस्था भंग होने पर लाइसेंस रद्द हो सकता है.
  • दुकान में सीसीटीवी कैमरा और गार्ड रखने से सुरक्षा बनी रहती है.
English Summary: What is required to open a liquor shop Published on: 11 March 2025, 03:40 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News