1. Home
  2. विविध

Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं

How To Choose Watermelon: तरबूज खरीदते समय इन देसी ट्रिक्स/ Desi Tricks को जरूर अपनाएं, ताकि हर बार मीठा और लाल तरबूज ही घर आए. सही आवाज, वजन, डंठल और पीले निशान से आप तरबूज की गुणवत्ता पहचान (Laal Tarbooz ki Pehchan) सकते हैं. गर्मियों में ताजगी और स्वाद के लिए ये टिप्स बेहद फायदेमंद हैं.

लोकेश निरवाल
Watermelon Tips
मीठा और लाल तरबूज खरीदना है? अपनाएं ये देसी ट्रिक, कभी नहीं खाएंगे धोखा!

Watermelon Tips: गर्मियों के मौसम में ठंडा-ठंडा तरबूज खाना किसे अच्छा नहीं लगता? बाजारों में इसकी खूब मांग रहती है. लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत ये होती है कि तरबूज बाहर से अच्छा दिखता है, लेकिन काटने के बाद वह फीका, कच्चा या बेरंग निकलता है. ऐसे में अगर आप भी हर बार मीठा और लाल तरबूज खरीदना चाहते हैं, तो ये देसी ट्रिक्स/ Desi tricks आपके बहुत काम आ सकती हैं.

नीचे दिए गए आसान उपायों से आप बाजार में ही पहचान सकते हैं कि तरबूज अंदर से कैसा है

1. थपथपाकर पहचानें तरबूज की मिठास

तरबूज को हल्के हाथ से थपथपाएं. अगर "ढक-ढक" जैसी गूंजती हुई आवाज आती है, तो समझिए तरबूज अंदर से लाल और पका हुआ है. वहीं अगर आवाज खोखली लगे, तो वह कच्चा या फीका हो सकता है.

2. पीले धब्बे से पहचानें पकाव

तरबूज के जिस हिस्से पर वह जमीन पर रखा रहता है, वहां पीला निशान होता है. अगर यह धब्बा गहरा पीला और चमकीला है, तो तरबूज मीठा और लाल होने की संभावना ज्यादा है.

3. तरबूज का आकार है जरूरी

गोल और सममित तरबूज ज्यादा मीठे और अच्छे पकते हैं. अगर तरबूज अंडाकार या असमान है, तो वह पूरी तरह नहीं पका होता.

4. डंठल से जानें पकने की स्थिति

तरबूज का डंठल अगर सूखा और थोड़ा मुड़ा हुआ है, तो वह तरबूज पेड़ पर ही अच्छे से पका है और अंदर से मीठा व लाल है.

5. वजन से करें अंदाजा

एक ही साइज के दूसरे तरबूज की तुलना में जो तरबूज भारी लगता है, उसमें ज्यादा रस और मिठास होती है. हल्का तरबूज कच्चा हो सकता है.

अब जब भी आप तरबूज खरीदने जाएं, तो इन आसान देसी ट्रिक्स को अपनाकर ही खरीदें. इससे न केवल आपको लाल और मीठा तरबूज मिलेगा, बल्कि पैसे की भी बचत होगी.

नोट:  अगर चाहें तो इस तरह की और देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

English Summary: watermelon Desi tricks buy sweet and red Healthy Fruit Tips Laal Tarbooz ki Pehchan Published on: 21 April 2025, 12:06 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News