समय के साथ ही संचार व्यवस्था बदली है. इसमें भी कोई दो राय नहीं है कि हर क्षेत्र की तरह कृषी क्षेत्र को भी संचार व्यवस्था प्रभावित कर रही है. आज हजारों ऐप्स ऐसे हैं जो कृषि, बागवानी, पशुपालन, मंडी भाव, मौसम आदि के बारे में मुफ़्त जानकारी देते हैं. यहाँ हम आपको कुछ ऐसे ही पांच बेहतरीन ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो विशेषकर ग्रामीण भारत और खेती को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं. इन ऐप्स की मदद से आप मुफ़्त में हर तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
कृषि जागरण
खेती और ग्रामीण भारत से जुड़ी हर तरह की जानकारी ये ऐप्प आपको मुफ्त में देता है. यहां से आप कृषि समाचार, बागवानी, पशुपालन, सरकारी योजनाएं और मौसम आदि के बारे में जान सकते हैं.
खेती किसानी
ये ऐप किसानों के लिए बनाई गयी है. गूगल प्ले स्टोर पर इसको 4.7 रेटिंग मिली हुई है. इसमें उन्नत खेती करने के तरीके और सभी जऱूरी जानकारियां दी गईं हैं. इसकी मदद से आप हल्दी, लौकी, टमाटर, प्याज, अनार, सोयाबीन आदि की खेती के तरीके जान सकते हैं.
खेती बाड़ी
इस एप्लीकेशन की मदद से आप फसल, सब्जी आदि के बारे में जान सकते हैं. इसके अलावा आप उन्नत खेती के तरीके और जैविक खेती के मारे में जान सकते हैं. यहां आप अपने फसलों के सही दाम और सरकारी योजनाओँ के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं.
जैविक खेती
जैविक खेती से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी आप यहां से ले सकते हैं. ये ऐप जागरुक किसानों के लिए सहायक है. यहां से वो इल्ली नियंत्रण, दीमक नियंत्रण, उगरा नियंत्रण और केंचुआ खाद के बारे में जानकारी ले सकते हैं. बिना रसायनों के कम पैसों में खेती कैसे करना है, यहां से जाना जा सकता है.
किसान सुविधा
इस एप्लीकेशन की मदद से आप कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की योजनाओं के बारे में जान सकते हैं. इसमें सभी तरह की जानकारी मिलती है जैसे मौसम, विक्रेता, मंडी मूल्य, पौधा संरक्षण आदि.
Share your comments