1. Home
  2. विविध

दिल्ली में 200 रुपये किलो पहुंचा टमाटर का भाव, इन ऑनलाइन साइट्स पर बिक रहा केवल 100 रुपये किलो

टमाटर की कीमत को लेकर देशभर में लोग परेशान हैं. ऐसे में आज हम उन ऑनलाइन साइट्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां से आप घर बैठे सस्ता टमाटर खरीद सकते हैं.

मुकुल कुमार
यहां से घर बैठे खरीदें सस्ता टमाटर
यहां से घर बैठे खरीदें सस्ता टमाटर

लगातार बारिश के चलते आपूर्ति बाधित होने के कारण दिल्ली सहित देश के कुछ हिस्सों में टमाटर की खुदरा कीमत लगभग 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है. ऐसे में लोग टमाटर की जगह अन्य विकल्पों पर जोर दे रहे हैं. वहीं, आज कल टमाटर की तुलना सोना से की जाने लगी है. यहां तक कि कुछ सब्जी विक्रेता टमाटर की सुरक्षा के लिए अपनी दुकानों पर बाउंसर तक तैनात कर दिए हैं. हालांकि, कुछ ऑनलाइन वेबसाइट भाव ज्यादा होने के बावजूद सस्ते दर पर टमाटर बेच रहे हैं. आइये उनपर एक नजर डालें.

ब्लिंकिट

आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का चलन चरम पर है. लोग इस समय छोटी से छोटी चीज ऑनलाइन खरीदना पसंद कर रहे हैं. हालांकि, ऑनलाइन शॉपिंग पर अच्छे खासे ऑफर्स भी मिल जाते हैं. अब कई ऑनलाइन वेबसाइट आकर्षक ऑफर्स के साथ सब्जी भी बेचने का काम कर रही हैं. उनमें से एक ब्लिंकिट भी है. जहां टमाटर पर भारी छूट है. ब्लिंकिट टमाटर पर इस समय 28 प्रतिशत की छूट दे रहा है. यहां से एक किलो टमाटर होम डिलीवरी फैसिलिटी के साथ 160 रुपये में खरीद सकते हैं.

अमेजॉन

टॉप ऑनलाइन शॉपिंग साइट की लिस्ट में अमेजॉन का नाम हमेशा सबसे ऊपर आता है. अमेजॉन पर टमाटर की कीमत 145 रुपये प्रति किलोग्राम है. इसके अलावा, कुछ सेलेक्टेड कार्ड पर अमेजॉन की तरफ से अतिरिक्त पांच प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है. ऐसे में इस साइट से आपको टमाटर लगभग 139 रुपये किलोग्राम के आसपास मिलेगा.

यह भी पढ़ें- टमाटर की 5 हाइब्रिड किस्मों से किसान को मिलेगा अच्छा लाभ, पढ़ें पूरी डिटेल

बिग बास्केट

ऑनलाइन शॉपिंग साइट के मामले में बिग बास्केट का भी बड़ा नाम है. यहां किराना और सब्जी से लेकर रोजमर्रा जीवन में इस्तेमाल होने वाली हर चीज सस्ते दर पर मिल जाती है. खबर लिखे जाने तक बिग बास्केट पर एक किलो टमाटर की कीमत 120 रुपये किलो है. वहीं, कुछ कूपन्स अप्लाई करने पर टमाटर की कीमत 100 रुपये तक पहुंच जा रही है. ऐसे में आप तुरंत बिग बास्केट से आर्डर करके सस्ते दर पर टमाटर का लाभ उठा सकते हैं.

जियो मार्ट

जियो मार्ट पर टमाटर की कीमत फिलहाल 145 रुपये किलो दिख रही है. वहीं, कुछ कूपन्स अप्लाई करने पर 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जाएगी. ऐसे में जियो मार्ट से भी आप घर बैठे सस्ते दर पर टमाटर खरीद सकते हैं. हालांकि, इन ऑनलाइन साइट्स से खरीदारी जल्द से जल्द करनी होगी. क्योंकि ज्यादा मांग की वजह से टमाटर इन साइटों पर आउट ऑफ स्टॉक भी हो सकता है.

English Summary: Tomato price reached Rs 200 per kg in Delhi, Rs 100 per kg on these online sites Published on: 11 July 2023, 01:49 PM IST

Like this article?

Hey! I am मुकुल कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News