Hyundai Verna 2023: भारत की सड़कों में सबसे अधिक देखी जानी वाली हुंडई कंपनी अब अपने सबसे अधिक फैमस सेडान कार Hyundai Verna को नए मॉडल में ला रही है. रिपोट की अनुसार पता चला है कि इस कार के नये मॉडल की लॉन्चिंग 21 मार्च को होनी है. वहीं लॉन्चिंग से पहले हुंडई कंपनियों के आधिकारिक तौर पर नई वेरना सेडान (New Verna Sudan) की कुछ तस्वीरों को लॉन्च कर दिया है. जो कि देखने में बहुत ही ज्यादा अच्छी है. फोटो के मुताबिक ये कार विदेशी कारों की तरह ही लग रही है. तो आईए जानते हैं हुंडई की इस नई वेरना सेडान कार की पूरी जानकारी.
वेरना सेडान कार का डिजाइन
हुंडई की वेरना सेडान कार का नया मॉडल पुराने मॉडल से एक दम अलग होगा. रिपोट के मुताबिक इस गाड़ी में स्प्लिट हेडलैंप सेट-अप और फुल LED लाइट है, साथ ही ग्रिल लगभग टक्सन के जैसी है. इस कार के दरवाजों में आकर्षक कैरेक्टर लाइन्स और स्टाइलिश डायमंड कट अलॉय व्हील मिलते हैं. वायरल फोटो के आनुसार अभी तक वेरना सेडान की पीछे की तस्वीर सामने नहीं आई हैं. अभी बस आगे की ही तस्वीर आईं हैं. जिसके माध्यम से आपको बेस टेल लैंप में एक फुल एलईडी लाइट बार और साथ ही क्रिस्टल एलिमेंट देखने को मिल रहा है.
वेरना सेडान कार के इंजन और पावर
हुंडई की नई वेरना सेडान के इंजन और पावर की बात करें तो, वेरना कार में एक बड़ा एडिशन 1.5 लिटर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल होगा, जो 160hp का उत्पन्न करेगा. इस के द्वारा 6 स्पीड मैनुअल या 7 स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा.
दूसरे इंजन में 115hp, 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट होगा जो की पुरानी वरना से नई वेरना में लिया गया है.
खास बात तो ये है कि दोनों इंजन RDE और ई20 फ्यूल के मुताबिक होंगे. इसके अलावा सबसे जरूरी बात की नई वेरना कार में डीजल इंजन नहीं होगा.
ये भी पढ़ेंः टाटा की Tata Tigor सेडान कार ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 6 लाख में मिल रही यह कार
नई वेरना सेडान कार की कीमत
नई हुंडई वेरना सेडान कार की कीमत भारतीय बाजार में मौजूदा वेरना कार से कम से कम 60,000 से लेकर 1लाख अधिक होने की उम्मीद है.
Share your comments