1. Home
  2. विविध

क्यों चढ़ाते हैं महाबली हनुमान को सिंदूर, जानिए क्या है इसके पीछे का रहस्य

भगवान राम के परम भक्‍त महाबली श्री हनुमान को सिंदूर अति प्रिय है. माना जाता है कि हनुमान जी को सिंदूर लगाने से वह प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों को बल, बुद्धि और विद्या का आर्शीवाद देतें हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हनुमान जी को सिंदूर को क्यों प्रिय है. क्या इसके पीछे भी किसी तरह की कहानी है. क्या है सिंदूर का पौराणिक महत्व और क्यों सुहागन औरतें इसे मांग में धारण करती है. आज हम आपको इन्ही सब बातों के बारे में बताएंगें.

सिप्पू कुमार
Sindur

भगवान राम के परम भक्‍त महाबली श्री हनुमान को सिंदूर अति प्रिय है. माना जाता है कि हनुमान जी को सिंदूर लगाने से वह प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों को बल, बुद्धि और विद्या का आर्शीवाद देतें हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हनुमान जी को सिंदूर को क्यों प्रिय है. क्या इसके पीछे भी किसी तरह की कहानी है. क्या है सिंदूर का पौराणिक महत्व और क्यों सुहागन औरतें इसे मांग में धारण करती है. आज हम आपको इन्ही सब बातों के बारे में बताएंगें.

पौराणिक कथाओं में सिंदूर को सौभाग्‍य, ऊर्जा एवं पवित्रता का प्रतीक माना गया है. श्रीरामचरित मानस के एक प्रसंग में उल्लेख है कि एक समय हनुमानजी ने माता सीता को अपनी मांग में सिंदूर लगाते देख उत्सुक्तावश पूछ लिया कि "माता सीता आप अपनी मांग में यह सिंदूर क्यों लगाती हैं? इसे लगाने से क्या फल मिलता है अथवा क्या इसे लगाने का कोई लाभ भी है?" हनुमान जी के इस सवाल के जवाब में माता सीता ने मुस्कुराते हुए कहा कि "मैं यह सिंदूर इसलिए लगाती हूं, ताकि मेरें स्वामी श्रीराम की आयु लंबी हो एवं वो सदैव स्वस्थ रहें." सीता ने हनुमान की जिज्ञासा को शांत करते हुए कहा कि शास्त्रों के वर्णित है कि सिंदूर लगाने से स्वामी की आयु में वृद्धि होती है और वह सदैव प्रसन्न रहते हैं.

Sindur

माता सीता द्वारा यह उत्तर सुनकर हनुमानजी सोचने लगे कि जब थोड़े से सिदूंर से इतना लाभ हो रहा है, तो क्यों ना मैं इसे पूरे शरीर पर लगाऊं. हनुमान जी ने सोचा कि अगर वो पूरे शरीर पर यह सिंदूर लगाएंगें तो श्री राम अमर हो जाएंगें. यही सोचकर उन्होंने पूरे शरीर पर सिंदूर लगाना शुरू कर दिया.

मान्यता है कि रोज़ सवेरे उठकर हनुमान जी की प्रतिमा को स्‍नान कराने के बाद मंत्र का उच्‍चारण करते हुए चमेली के तेल में सिंदूर चढ़ाया जाए तो जीवन में शांति एवं संपन्नता आती है. किसी कारण से अगर चमेली का तेल नहीं मिल रहा तो भक्त हनुमान जी को देसी घी लगाकर सिंदूर चढ़ा सकते हैं.

English Summary: this is the why lord hanuman like sindoor Published on: 22 July 2019, 04:47 PM IST

Like this article?

Hey! I am सिप्पू कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News