1. Home
  2. विविध

6 साल का यह बच्चा कमाता है साल में 71 करोड़ रूपये...

आपने हमेशा सुना होगा कि कई साल की मेहनत के बाद लोग करोड़पति बन जाते हैं। लेकिन आपको इस 6 साल के बच्चे के बारे में जानकर आश्चर्य होगा क्योंकि इतनी छोटी उम्र में भी ये साल में करोड़ो कमाता है।

आपने हमेशा सुना होगा कि कई साल की मेहनत के बाद लोग करोड़पति बन जाते हैं। लेकिन आपको इस 6 साल के बच्चे के बारे में जानकर आश्चर्य होगा क्योंकि इतनी छोटी उम्र में भी ये साल में करोड़ो कमाता है। 

आज सोशल मीडिया लोगों के कमाने का भी जरिए बन गया है। आप इसके जरिए हजार-लाख नहीं बल्कि करोड़ों की कमाई कर सकते हैं। आज हम आपको 6 साल के बच्चे के बारे में बताएंगे जो यूट्यूब के जरिए साल में 71 करोड़ कमाता है। 

आपके हिसाब से कोई बिजनस शुरू करने की सही उम्र क्या है। बहरहाल आप जो भी सोचते हों, आपके सारे अनुमान और आपकी सारी धारणाएं इस 6 साल के बच्चे के सामने ध्वस्त हो जाएंगी। 6 साल का रायन सिर्फ अपने यूट्यूब विडियोज़ के जरिए साल में 71 करोड़ रुपए कमा रहा है। 

आपको बता दें 'रायन टॉयज़ रिव्यू' के नाम का यह चैनल यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय है। रायन और उसके परिवार द्वारा चलाए जाने वाले इस चैनल पर रायन खिलौनों का रिव्यू करता है। फोर्ब्स ने हाल ही में यूट्यूब के जरिए कमाई करने वाले टॉप 10 सिलेब्रिटीज़ की लिस्ट जारी की थी, जिसमें रायन 11 मिलियन डॉलर (करीब 71 करोड़ रुपए) की कमाई के साथ 9वें नंबर पर है।  

जुलाई 2015 में यूट्यूब पर कदम रखने वाले रायन ने अब तक कई विडियोज़ पोस्ट किए हैं। मगर उसका सबसे लोकप्रिय विडियो रहा 'जायंट एग सरप्राइज़' का रिव्यू। इस विडियो पर अभी तक 80 करोड़ से ज्यादा व्यूज़ हैं। 

रायन के यूट्यूब चैनल पर इस वक्त 10 मिलियन (1 करोड़) सब्सक्राइबर्स हैं। अनुमान है कि अकेले विज्ञापन के जरिए ही रायन महीने में करीब 6 करोड़ रुपए कमा लेता है। 

English Summary: This child of 6 years earns 71 crores a year ... Published on: 14 December 2017, 03:47 AM IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News