1. Home
  2. विविध

Janmashtami 2024: कृष्ण जन्माष्टमी किस दिन मनाई जाएगी? जानें तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त

देशभर में इस साल श्री कृष्ण का जन्मदिवस 26 अगस्त,2024 को मनाया जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त क्या है. कृष्ण जन्माष्टमी के दिन अपने प्रियजनों को ये खास Message और Wishes के भेजकर शुभकामनाएं दें.

लोकेश निरवाल
श्री कृष्ण का जन्मदिवस 2024
श्री कृष्ण का जन्मदिवस 2024

Shri Krishna Janmashtami: भारत में हर साल जन्माष्टमी का पर्व बहुत धूम धाम से मनाया जाता है. ऐसे में इस साल बेसब्री से बाल गोपाल के जन्मदिवस का इंतजार कर रहे भक्तों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. जी हां, क्योंकि जन्माष्टमी के लिए बस अब कुछ ही दिन शेष है. ऐसे में देशभर में चारों ओर जन्माष्टमी को लेकर धूम मची हुई है, लोगों में खूब उत्साह दिखाई दे रहा है. बता दें कि इस साल की श्री कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त, 2024 सोमवार के दिन है.

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन आप सभी अपने प्रियजनों को कुछ खास तरह से संदेश भेजकर उन्हें शुभकामनाएं दें सकते हैं.

जन्माष्टमी का दिन और शुभ मुहूर्त

भादौ मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को ही हर साल कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है. हिंदू पंचाग के अनुसार,  साल 2024 में कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त, 2024 सोमवार के दिन पड़ रही है. वही, अगर जन्माष्टमी के शुभ मुहूर्त की बात करें, तो 26 अगस्त की रात 12: 0 बजे से लेकर 12:45 तक रहेगा. इस दौरान सभी भक्त कृष्ण लला की पूजा अर्चना कर सकते हैं.

जन्माष्टमी के अनेकों नाम

जन्माष्टमी हिंदूओं के विषेश पर्वों में से एक है. इसका हिन्दू धर्म में बहुत महत्व है. जैसा कि आप जानते हैं कि जन्माष्टमी भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिवस की ख़ुशी में मनाया जाती है. यही वजह है कि इस पर्व को जन्माष्टमी के अलावा भी कई नामों से जाना जाता हैं, जैसे कि- कृष्णाष्टमी, श्री कृष्ण जयंती, गोकुलाष्टमी, अष्टमी रोहिणी और  श्री कृष्णा जयंती आदि.

जन्माष्टमी के 10 शानदार बधाई संदेश

श्री कृष्ण के चरण आपके घर आएं
खुशियों के आप दिया जलाएं,
दुख और परेशानी आपसे आंखे चुराएं
कृष्ण जन्म की आपको हार्दिक शुभकामनाएं

राधा की चाहत है कृष्णा,
उसके दिल की विरासत है कृष्णा,
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा,
दुनिया तो फिर भी कहती है,
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्‍मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया
कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी 2024 की शुभकामनाएं

जय श्री कृष्णा!
गोकुल में जो करे निवास
गोपियों संग जो रचाए रास
देवकी यशोदा जिनकी मइया
ऐसे हमारे कृष्ण कन्हैया!

कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई

होता है प्यार क्या? दुनिया को जिसने बताया
दिल के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया
आज उन श्री कृष्ण का जन्मदिन है आया
हैप्पी बर्थडे कृष्ण जी

मुरली मनोहर ... गिरिधर गोपाल ... गोविंदा हरि ... इस जन्माष्टमी, जैसा कि आप श्री भगवान कृष्ण के नामों का जाप करते हैं, वे आप पर अपने दिव्य आशीर्वाद की वर्षा करें। शुभ कृष्ण जन्माष्टमी

“शाम सवेरे जब भी देखूं, कितना सुन्दर रूप है, मस्तक झुके और वंदन हो जाए तुझमे कितना तेज़ है – जय श्री कृष्णा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं”

हरे कृष्ण, हरे मुरारी,
पूजा करे इनकी दुनिया सारी,
आओ राधे श्याम का नाम जपें,
मिट जाए दुविधाएं सारी
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

आनंद उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की
नन्द के आनंद भयो, जय कन्हिया लाल की...
कृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामनाएं

English Summary: Sri Krishna Janmashtami 2024 date and shubh muhurat Janmashtami puja vidhi in hindi Published on: 23 August 2024, 02:05 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News