1. Home
  2. विविध

पढ़िए एक ऐसे गांव की कहानी जहां रहने वाला हर व्यक्ति है करोड़पति...

आज आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जहां रहने वाला हर शख्स करोडपति है. इस गांव में रहने वालें हर आदमी के पास खुद की कार और बंगला है. खास बात यह है कि लग्जरियल मॉल और होटलों से भरी इस जगह से मजह 2000 रेजिडेंट्स है.

KJ Staff

 आज आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जहां रहने वाला हर शख्स करोडपति है. इस गांव में रहने वालें हर आदमी के पास खुद की कार और बंगला है. खास बात यह है कि लग्जरियल मॉल और होटलों से भरी इस जगह से मजह 2000 रेजिडेंट्स है. यहां रोशनी से चमकती सडके और आसमान से उडान भरते हेलिकॉप्टर दिखना बहुत आम बात है. चीन का यह गांव किसी मॉडर्न शहर से कम नहीं है. 

चीन के जिंयाग्सू प्रांत को दुनिया के सबसे अमीर गांवों में गिना जाता है. इस गांव के हर आदमी के बैंक खाते में 85 लाख रुपए की जमा राशि है. हर निवासी के पास एक कार और लग्जरी बंगला है. इनकी सैलरी लाखों में है. यह गांव दुनिया के बड़े-बड़े मॉडर्न और मेट्रो शहरों को भी मात देता है.

लेकिन इस गांव में रहने वाला हर शख्स तब तक ही अमीर और करोड़पति है, जब तक वह यहां रहता है. जिस दिन यहां का कोई व्यक्ति गांव छोडक़र कहीं और बसने की सोचता है, उसी दिन वह अमीर से गरीब बन जाता है.

English Summary: Read the story of such a village where every person living is a crorepati ... Published on: 21 November 2017, 03:19 AM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News