मिस यूनिवर्स का ताज चौथी बार फिलीपींस की ही प्रतियोगी ने जीता है. रातोंरात, कैट्रिओना ग्रे फिलीपींस में सबसे प्रशंसनीय चेहरा बन गई. बैंकॉक में मिस यूनिवर्स का ग्रैंड फिनाले हुआ, जहां कैट्रिओना ग्रे ने अपनी सुंदरता के दम पर बाकि प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए मिस यूनिवर्स 2018 का ताज अपने नाम किया.
कैट्रिओना ग्रे का जन्म :
कैट्रिओना ग्रे 24 साल की हैं, उनका जन्म कैर्न्स में हुआ हैं. ग्रे की माता फिलीपींस की थी और उनके पिता ऑस्ट्रेलियन थे. उन्होनें अपनी पढ़ाई ऑस्ट्रेलिया में ही की और फिर उनकी दिलचस्पी मॉडलिंग और एक्ट्रेस बनने की तरफ हो गई. उसके बाद वह मॉडलिंग के लिए मनीला चली गई.
खूबसूरती और मेहनत के दम पर :
ग्रे ने सबसे पहले मिस फिलीपींस का ताज हासिल कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया. जिसके बाद उनके अंदर एक नई ऊर्जा जागृत हुई और उन्होंने सोच लिया कि वह मिस यूनिवर्स का ताज भी हासिल करेंगी. अपनी खूबसूरती और मेहनत के दम पर कैट्रिओना ग्रे ने अपने इस ख्वाब को पूरा किया और ब्रह्मांड सुंदरी 2018 का ताज अपने नाम किया. इस जीत के बाद ग्रे ने फिलीपींस के लोगों के साथ-साथ पूरी दुनिया में अपनी धूम मचा दी और पूरी दुनिया को अपनी खूबसूरती का कायल बना दिया.
मनीशा शर्मा, कृषि जागरण
Share your comments