1. Home
  2. विविध

घर बैठे 50 रुपये में मंगवाएं मिर्च, टमाटर, बैंगन एवं भिंडी के उत्तम बीज, जानिए कैसे मिलेगी ये सर्विस

अब घर बैठे अच्छी क्वालिटी के बीज सिर्फ 50 रुपये में मंगवाएं. इसके लिए आपको अधिक कुछ करने की भी जरूरत नहीं है. इस खबर में जानें बीज मंगवाने का पूरा प्रोसेश क्या है?

लोकेश निरवाल
50 रुपये में मंगवाए अच्छी क्वालिटी के बीज , सांकेतिक तस्वीर
50 रुपये में मंगवाए अच्छी क्वालिटी के बीज , सांकेतिक तस्वीर

बागवानी की फसलों से अच्छी पैदावार पाने के लिए किसानों को फसल की उच्च क्वालिटी वाले उन्नत किस्मों के बीजों की आवश्यकता पड़ती है, जोकि बाजार में काफी महंगे मिलते हैं, जिसके चलते कई किसान अच्छी क्वालिटी के बीज नहीं खरीद पाते हैं और फिर उन्हें अच्छी पैदावार नहीं मिल पाती है. अगर आप भी बागवानी की फसल/Horticultural Crops मिर्च, टमाटर, बैंगन और भिंडी की अच्छी पैदावार पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको उच्छी क्वालिटी के बीज की आवश्यकता पड़ेगी. घरबवाएं नहीं आज हम आपके लिए बागवानी की इन फसलों के उन्नत बीज कम कीमत पर कैसे घर पर मंगवा सकते है. इसे जुड़ी जानकारी लेकर आए है.

बता दें कि मिर्च, टमाटर, बैंगन और भिंडी फसल के बीज मात्र आप 50 रुपये में अपने घर पर ही मंगवा सकते हैं. आइए इसके बारे में विस्तार से यहां जानते हैं कि कैसे आप इन बीज को मिनटों में कम कीमत पर खरीदें.

सिर्फ 50 रुपये में मंगवाएं बीज

MyStore की आधिकारिक वेबसाइट पर मिर्च, टमाटर, बैंगन एवं भिंडी के उत्तम बीज एक ही किट् में मिल रहे हैं. इन्हें खरीदने के लिए आपको MyStore पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा, ताकि आप वह से ऑनलाइन शापिंग कर सकें. इस वेबसाइट पर ये बीज nsc-nutri-garden-seed-kit कंपनी के बीज है, यह सभी बीज अच्छी क्वालिटी के है, जिनकी कीमत सिर्फ 50 रुपये से शुरू है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बात की जानकारी National Seeds Corp ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर भी साझा की है. ताकि कि बागवानी किसान कम कीमत में फसलों के अच्छे बीज को खरीद सके और अधिक से अधिक मुनाफा पा सके.

ऐसे करें बीज ऑर्डर?

  • ये बीज खरीदने के लिए आपको MyStore की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.

  • जहां आपको nsc-nutri-garden-seed-kit के लिंक पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद आपके समक्ष बीज के पैक की फोटो दिखाई देंगे. आपको जिस भी किस्म के बीज की जरूरत है, उस पैकेट पर क्लिंक करना है.

  • इसे बाद आपको Add to Cart पर करना है.

  • इसके बाद आपको पैकेट की संख्या सिलेक्ट कर पेमेंट के प्रोसेश पर क्लिक करना है.

  • इस तरह से आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से अच्छी क्वालिटी के बीज मंगवा सकते हैं.

English Summary: Order the best seeds of chilli tomato brinjal and ladyfinger at home for Rs 50 Published on: 29 July 2024, 04:11 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News