बागवानी की फसलों से अच्छी पैदावार पाने के लिए किसानों को फसल की उच्च क्वालिटी वाले उन्नत किस्मों के बीजों की आवश्यकता पड़ती है, जोकि बाजार में काफी महंगे मिलते हैं, जिसके चलते कई किसान अच्छी क्वालिटी के बीज नहीं खरीद पाते हैं और फिर उन्हें अच्छी पैदावार नहीं मिल पाती है. अगर आप भी बागवानी की फसल/Horticultural Crops मिर्च, टमाटर, बैंगन और भिंडी की अच्छी पैदावार पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको उच्छी क्वालिटी के बीज की आवश्यकता पड़ेगी. घरबवाएं नहीं आज हम आपके लिए बागवानी की इन फसलों के उन्नत बीज कम कीमत पर कैसे घर पर मंगवा सकते है. इसे जुड़ी जानकारी लेकर आए है.
बता दें कि मिर्च, टमाटर, बैंगन और भिंडी फसल के बीज मात्र आप 50 रुपये में अपने घर पर ही मंगवा सकते हैं. आइए इसके बारे में विस्तार से यहां जानते हैं कि कैसे आप इन बीज को मिनटों में कम कीमत पर खरीदें.
सिर्फ 50 रुपये में मंगवाएं बीज
MyStore की आधिकारिक वेबसाइट पर मिर्च, टमाटर, बैंगन एवं भिंडी के उत्तम बीज एक ही किट् में मिल रहे हैं. इन्हें खरीदने के लिए आपको MyStore पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा, ताकि आप वह से ऑनलाइन शापिंग कर सकें. इस वेबसाइट पर ये बीज nsc-nutri-garden-seed-kit कंपनी के बीज है, यह सभी बीज अच्छी क्वालिटी के है, जिनकी कीमत सिर्फ 50 रुपये से शुरू है.
NSC की "Nutri Garden Veg. Seed Kit" (40gm) अब @ONDC_Official पर उपलब्ध|
— National Seeds Corp. (@NSCLIMITED) July 10, 2024
मूल्य मात्र 50रू. मिर्च, टमाटर, बैंगन एवं भिंडी के उत्तम बीज एक ही किट् मे, अभी https://t.co/pdJQ9u9Ied पर ऑर्डर करें|#NationalSeedsCorpLtd #FarmSona @AgriGoI @ChouhanShivraj @mpbhagirathbjp @mkaurdwivedi pic.twitter.com/8D1URbCyvq
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बात की जानकारी National Seeds Corp ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर भी साझा की है. ताकि कि बागवानी किसान कम कीमत में फसलों के अच्छे बीज को खरीद सके और अधिक से अधिक मुनाफा पा सके.
ऐसे करें बीज ऑर्डर?
-
ये बीज खरीदने के लिए आपको MyStore की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
-
जहां आपको nsc-nutri-garden-seed-kit के लिंक पर क्लिक करना होगा.
-
इसके बाद आपके समक्ष बीज के पैक की फोटो दिखाई देंगे. आपको जिस भी किस्म के बीज की जरूरत है, उस पैकेट पर क्लिंक करना है.
-
इसे बाद आपको Add to Cart पर करना है.
-
इसके बाद आपको पैकेट की संख्या सिलेक्ट कर पेमेंट के प्रोसेश पर क्लिक करना है.
-
इस तरह से आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से अच्छी क्वालिटी के बीज मंगवा सकते हैं.
Share your comments