Top 5 Most Dangerous Animals in the World: हम सभी के दिमाग में खतरनाक जीवों के बारे में सोचने पर सबसे पहले शेर, शार्क या जहरीले सांपों आते हैं. ये जानवर अपने तेज दांत और घातक वार के चलते कई फिल्मों का अक्सर केंद्र भी बनते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, इंसानों के लिए सबसे खतरनाक जानवरों की लिस्ट में शेर, शार्क या जहरीले सांपों का नाम आता ही नहीं है. जिन्हें इंसानों के लिए सबसे खतरनाक जानवर माना जाता है, उनके पास ना तो तेज पंजे और ना ही नुकीले दांत. ये जानवार बहुत छोटे है और काफी ज्यादा सामान्य भी है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में इंसानों के लिए सबसे खतरनाक माने जाने वाले 5 जानवरों के बारें में जानें.
1. मच्छर
इंसानों के लिए सबसे खतरनाक जानवारों की लिस्ट में सबसे पहला स्थान मच्छर का है. धरती पर किसी भी अन्य प्राणियों की तुलना में सबसे अधिक मौतों के लिए मच्छरों को जिम्मेदार माना जाता है. मच्छर से इंसान को मलेरिया, डेंगू बुखार, जिका वायरस और पीले बुखार जैसी बड़ी बीमारियों हो जाती है. मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से चलते सालाना 6 से 7 लाखों की मौत हो जाती है.
2. सांप
सांप के काटने से हर साल बड़ी संख्या में लोगों मौतें होती हैं. किंग कोबरा, इनलैंड टैपन और ब्लैक मामबा जैसी सांप की प्रजातियों का जहर बहुत ज्यादा घातक माना जाता है, क्योंकि इनके कांटने के कुछ ही घंटों में इंसान की मौत हो जाती है. इसके अलावा, अजगर 10 मीटर तक लंबा हो सकता है, जो एक व्यक्ति को काफी आसानी से निगल भी सकता है.
3. कुत्ते
कुत्ते को इंसान का सबसे वफादार माना जाता है, लेकिन कभी-कभी ये वफादार साथी इतना खतरनाक भी हो जाता है कि किसी की भी जान ले सकता है. इसके अलावा, कुत्तों की लार से रेबीज होने का सबसे अधिक खतरा रहता है, जिसका समय पर इलाज ना होने पर व्यक्ति की जान भी जा सकती है. इस बीमारी की शुरूआत कुत्ते के काटने से होती है.
4. घोंघा
जानकारी के मुताबिक, साफ पानी नें पाए जाने वाले घोंघे की वजह से हर वर्ष करीब 12 हजार लोग अपनी जान गंवाते हैं. बता दें, घोंघ में सिस्टोसोमाइसिस का पैरासाइट मौजूद होता है, जो इनसे निकलने वाली लार की वजह से किसी भी व्यक्ति के त्वचा में काफी आसानी से पहुंच सकता है.
5. किसिंग बग
इंसानों के लिए दुनिया के 5 सबसे खतरनाक जानवरों की लिस्ट में किसिंग बग भी शामिल है. इस कीड़े की वजह से हर वर्ष लगभग 10 हजार से अधिक लोगों की मौत होती है. किसिंग बग नामक ये कीड़ा चगास बीमारी फैलाता है, जिससे इंसान का पाचन तंत्र, दिल और नर्वस सिस्टम काफी ज्यादा प्रभावित हो जाता है.
Share your comments