भारत में हर शुक्रवार को फ़िल्में रिलीज़ होती हैं लेकिन इस शुक्रवार को दो ऐसी अलग- अलग फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं जिन्हें लेकर इस बार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन चर्चा का विषय बना हुआ है. ये दो फ़िल्में हैं रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट और राष्ट्र कवच ओम. इन दोनों फिल्मों के बॉक्स कलेक्शन में लगातार टसल चल रहा है.
दोनों फिल्मों के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की अगर बात करें तो आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री ने 75 लाख रुपये बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे तो वहीं आदित्य रॉय कपूर की फिल्म राष्ट्र कवच ओम ने अपने पहले दिन 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
ये भी पढ़ें:ऋतिक की इस डिमांड से डिले हो फिल्म विक्रम वेदा शूटिंग, यूपी में शूटिंग नहीं करेंगे ऋतिक
दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
दूसरे दिन भी दोनों फिल्मों में टसल देखने को मिला, लेकिन इस टसल में आर माधवन की फिल्म कमाई के मामले में अभी भी फिल्म ओम के पीछे है. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखें तो रॉकेट्री का दूसरे दिन का कलेक्शन 1.25 करोड़ रुपये होकर फिल्म का दो दिन का कुल कलेक्शन 2 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं अगर राष्ट्र कवच ओम की बात करें तो दूसरे दिन इसमें 10 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली लेकिन फिर भी दूसरे दिन फिल्म ने 1.70 करोड़ रुपये कमाए और इसी के साथ ओम की कुल कमाई 2.95 करोड़ रुपये हो गई है.
इन फिल्मों के साथ एक हॉलीवुड फिल्म भी हुई है रिलीज़
बीते शुक्रवार सिनेमा घरों में रॉकेट्री और ओम के अलावा हॉलीवुड की एनिमेटेड फिल्म Minions: The Rise Of Gru भी रिलीज हुई है. इस फिल्म की कमाई भी शानदार चल रही है. शनिवार को इस फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया है जिसके बाद रविवार को भी मिनियन्स की टिकट बुकिंग एडवांस में चल रही है. मार्किट में यह माना जा रहा है कि अपने पहले वीकेंड में ये फिल्म 125 मिलियन डॉलर की कमाई करेगी.
Share your comments