1. Home
  2. विविध

IND vs ENG Test : एजबेस्टन में कैसा रहेगा मौसम का हाल, पढ़ें वेदर रिपोर्ट

भारत और इंग्लैड के बीच चल रहे टेस्ट मैच के समय बारिश खिलाड़ियों के लिए बड़ी परेशानी बनकर सामने खड़ी है...

लोकेश निरवाल
IND vs ENG Test
IND vs ENG Test

मानसून के आने से जहां एक तरफ किसानों के चेहरों पर खुशी है, तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह बारिश मुसीबत बनकर खड़ी है. बारिश के दौरान भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में बारिश होने से खिलाड़ियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

आपको बता दें कि पहले दिन के टेस्ट मैच में भी भारी बारिश के कारण खिलाड़ियों का समय बर्बाद हुआ था और दूसरे दिन भी बारिश होने के कारण आधे से ज्यादा दिन बर्बाद हो गया था. अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बारिश का यह सिलसिला लगातार तीसरे दिन भी बना रह सकता है. आज तीसरे दिन का टेस्ट मैच खेला जाना है, लेकिन खिलाड़ियों को बारिश की चिंता सता रही है कि मैच के दौरान बारिश विलेन बन सकती है.  

मैच के दौरान छाए रहेंगे बादल (Clouds will prevail during the match)

आज भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में तीसरे टेस्ट मैच के वक्त बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग की मानें, तो आज दोपहर बर्मिंघम में धूप खिली रह सकती है. इस दौरान बारिश होने की भी संभावना जताई है. मैच शुरू होने के दौरान वह का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है.

इस दिन होगा मौसम साफ (weather will be clear on this day)

एक्यूवेदर के अनुसार, टेस्ट मैच के चौथे और पांचवें दिन बर्मिंघम में मौसम (Weather in Birmingham) साफ रहने की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि, इन दोनों दिन बारिश बेहद कम होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा की वापसी, खेलेंगे टी-20 और वनडे मैच, जानें कब होगे मैच

टेस्ट मैच का हाल ( test match status)

भारी बारिश होने के कारण पहले टेस्ट मैच में 12 ओवर कम खेले गए थे और फिर दूसरे दिन के मैच में 50 से ज्यादा ओवर नहीं खेलें गए.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में करीब 416  रन बनाए. वहीं इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 84 रन हासिल किए. देखा जाए तो अभी इंग्लैंड टीम इंडिया से अभी 332 रन पीछे हैं.  

English Summary: IND vs ENG Test How will the weather be in Edgbaston? Published on: 04 July 2022, 12:23 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News