Nilgai Bhagane Ke Upay: भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि महत्वपूर्ण स्थान रखती है, क्योंकि देश की 60 प्रतिशत से अधिक आबादी कृषि से जुड़ी है. हरियाणा, बिहार, उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित कई राज्यों के किसानों के लिए आवारा पशु एक बड़ी चुनौती बने हुए है. आवारा पशु किसानों की फसलों को बर्बाद कर देते हैं, जिससे उन्हें काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है. फसल बुवाई के बाद नीलगाय, जंगली सूअर या कोई आवारा पशु खेतों की फसल को बर्बाद कर देते हैं. किसान इस नुकसान से बचने के लिए कई तरह के उपाय भी करते हैं, लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं निकल पाते हैं. कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे खास उपाय लेकर आए है, जिनसे आप अपने खेतों को आवारा पशुओं से सुरक्षित रख सकते हैं.
1. लहसुन और छाछ का घोल
किसानों की आज के समय में सबसे बड़ी समस्या नीलगाय से होने वाले नुकसान है. अधिकतर इलाकों में नीलगायों की वजह से फसल पर बुरा प्रभाव देखने को मिलता है, जिसमें उद्यानिकी फसलें भी काफी ज्यादा प्रभावित होती है. किसान अपने खेतों से नीलगाय को भगाने या उन्हें फसल से दूर रखने के लिए लहसुन और छाछ का घोल बनाकर अपने खेत के चारों तरफ छिड़काव कर सकते हैं. यह घरेलू उपाय किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.
2. रंगीन झिल्लियां और लाइट
किसान अपनी फसल से आवारा पशुओं से बचाने के लिए अपने खेत में रंगीन झिल्लियां और लाइट लगा सकते हैं. इस उपाय से आवारा पशु आपके खेतों के आस-पास भी नहीं भटकते हैं.
ये भी पढ़ें: नीलगाय को दूर रखेगा 10 रुपये खर्च का ये देसी जुगाड़, जानें पूरी विधि
3. पवन चक्की
पवन चक्की का उपयोग भी आपके खेतों से नीलगाय के साथ-साथ कई आवारा पशुओं को दूर रख सकती है. पवन चक्की लगाने के लिए आपको खेत के किनारे एक-एक लकड़ी को बांधना होता है और इसमें एक चक्की वाला पंखा लगाना होता है. हवा चलने पर इसकी पंखुड़ियां घूमती है और इसकी घंटी बजने लगती है. घंटियों की आवाज से नीलगाय और आवारा पशु दूर भाग जाते हैं.
4.गोबर के उपलें
किसान अपनी फसल को जंगली जानवारों से बचाने के लिए शाम के समय गोबर के उपलों को जला कर उनसे धुंआ कर सकते हैं. इस घरेलू उपाय से आवारा पशु आपके खेत से कोसो दूर रहते हैं.
5. लाइट या टॉर्च
तेज रोशनी वाली लाइट या टॉर्च को किसी लकड़ी के सहारे लगा कर भी आप अपने खेतों से आवारा पशु को दूर रख सकते हैं. लाइट देखकर पशु यदि आपके खेत के आसपास में भी होते हैं, तो वहां से तुरंत भाग जाते हैं
Share your comments