जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल है. इस बार जेएनयू में एडमिशन (JNU Admission) के लिए प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाएगी. जेएनयू यूजी और पीजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करेगा. इस ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन देश के 127 केंद्रों में किया जाएगा.
जेएनयू 2019 की महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन पत्र जारी होने की तिथि - 15 मार्च
आवेदन जमा की अंतिम तिथि - 15 अप्रैल
शुल्क जमा की अंतिम तिथि - 16 अप्रैल
एडमिट कार्ड की तिथि - 22 अप्रैल
परीक्षा की तिथि - 27, 28, 29, 30 मई
एम.फिल / पीएचडी परिणाम की घोषणा - 10 जून
मेरिट सूची - 18 जून
चयनित उम्मीदवारों का पंजीकरण - 20 जून से 30 जून
पंजीकरण - 9 जुलाई से 15 जुलाई
सभी पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण के बाद अंतिम सूची - 22 जुलाई
प्रवेश या पंजीकरण की समय सीमा - 14 अगस्त
योग्यता
बीए (ऑनर्स) 1 साल, न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ या फिर 12वीं पास की हो या फिर समकक्ष परीक्षा वाले छात्र भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. बीए (ऑनर्स) 2 साल, न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री या समकक्ष परीक्षा वाले उम्मीदवारों को संबंधित भाषा में अच्छी पकड़ होनी चाहिए.
फारसी, अरबी, जापानी, चीनी, कोरियाई और फ्रेंच में एमए न्यूनतम 60 प्रतिशत(जर्नल), 55 प्रतिशत (ओबीसी), और 45 प्रतिशत (एससी / एसटी) अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी अनिवार्य है.
एम.ए अर्थशास्त्र में 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री या 10 + 2 स्तर के मैथ्स का ज्ञान होना अनिवार्य है.
एमएससी, बीएससी या बी.टेक में 55 प्रतिशत अंकों के साथ जैविक, भौतिक या कृषि विज्ञान या जैव प्रौद्योगिकी में समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य है.
आवेदन शुल्क
आवेदन ऑनलाइन मोड द्वारा कर सकते हैं. इसका भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग द्वारा भी किया जा सकता है.
(विकल्पों की संख्या)
|
(सामान्य वर्ग)
|
(एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी एवं गरीबी रेखा से नीचे)
|
(अन्य पिछड़ा वर्ग) |
1 -विकल्प के लिए |
1200 रु |
600 रु |
900 रु |
2- विकल्प के लिए |
2400 रु |
1200 रु |
1800 रु |
3 - विकल्प के लिए |
3600 रु |
1800 रु |
2700 रु |
जेएनयू परीक्षा की तैयारी के लिए ख़ास टिप्स
जेएनयू परीक्षा की तैयारी के लिए सुविधा के अनुसार एक टाइम-टेबल सेट करें.
परीक्षा पैटर्न के बारे में पिछले वर्ष के प्रश्न-पत्रों से भी अभ्यास करें.
परीक्षा से पहले नोट्स बनाएं और उन्हें अच्छे संशोधित करें.
Share your comments